28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकल चैनलों पर नजर रखने का निर्देश

कोडरमा बाजार : उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर बनायी गयी विभिन्न टीमों के प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान चुनाव से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही अकाउंटिंग टीम, वीडियो वीविंग टीम, वीडियो सर्विलांस टीम के प्रभारी पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिया. डीसी […]

कोडरमा बाजार : उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर बनायी गयी विभिन्न टीमों के प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान चुनाव से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही अकाउंटिंग टीम, वीडियो वीविंग टीम, वीडियो सर्विलांस टीम के प्रभारी पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिया.

डीसी ने वीडियो वीविंग टीम को लोकल चैनलों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. साथ ही इलेक्शन मैनेजमेंट एप, सी विजिल एप, हेल्प लाइन नंबर 1950 और सुविधा एप के बाबत जानकारी दिया.

स्वीप कोषांग की बैठक, विभिन्न एप की दी गयी जानकारी : स्वीप कोषांग की बैठक डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर डीसी ने कहा कि मतदान के दौरान किसी बूथ पर किसी प्रकार की घटना होती है तो सी-विजिल एप के माध्यम से शिकायत की जा सकती है. एप के माध्यम से शिकायत होने पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जायेगी. बैठक के दौरान नोडल पदाधिकारियों को इलेक्शन मैनेजमेंट कोडरमा एप को डाउनलोड करवाते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से चुनाव से जुड़ी हर जानकारी ली जा सकती है.
यदि अभी भी किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा हो तो 10 अप्रैल तक फॉर्म 6 भर कर नाम जुड़वाया जा सकता है. स्वीप कोषांग के पदाधिकारियों और सदस्यों को अपने अपने क्षेत्रों में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तेजी से प्रचार प्रसार करने, मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया, ताकि अधिक-से-अधिक लोग मतदान में शामिल हो सके और वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. डीसी ने कहा कि कार्य योजना बनाकर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें.
एमसीएमसी को लेकर दिया गया निर्देश : डीसी की अध्यक्षता में तीसरी बैठक एमसीएमसी के सदस्यों के चुनाव को लेकर हुई. बैठक में डीसी ने एमसीएमसी के सदस्यों के चुनाव को लेकर कई निर्देश देते हुए फेसबुक लाइव के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने आदि का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर डीसी के अलावे डीएफओ सह स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, डीडीसी आलोक त्रिवेदी, एसडीओ विजय वर्मा, डीआइओ सुभाष यादव समेत विभिन्न विभागों /कोषांगों के नोडल पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें