जयनगर : अखिल भारतीय नौजवान संघ कोडरमा जिला इकाई द्वारा पावर हाउस डंडाडीह स्थित आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल में शहादत दिवस का आयोजन कर शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का 88वां शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन यादव व अन्य अतिथियों ने शहीदों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की.
Advertisement
अधूरी आजादी को पूरी आजादी में बदलने की जरूरत : महादेव
जयनगर : अखिल भारतीय नौजवान संघ कोडरमा जिला इकाई द्वारा पावर हाउस डंडाडीह स्थित आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल में शहादत दिवस का आयोजन कर शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का 88वां शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन यादव व अन्य अतिथियों ने शहीदों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की. […]
अध्यक्षता महिला नेत्री सोनिया देवी ने की. उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि नौजवानों को भगत सिंह के रास्ते पर चलना चाहिए. मुख्य अतिथि जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि भगत सिंह के देश के नौजवान आज छल जा रहे हैं.
अधूरी आजादी को पूरी आजादी में बदलने में की जरूरत है. लगभग छह करोड़ नौजवान पढ़ लिखकर बेकार है. वे अपने बच्चों को ढंग से पढ़ा भी नहीं पा रहे हैं. भगत सिंह ने जिन सपनों की खातिर अपनी शहादत दी थी, वे सपने आज भी अधूरे है. भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि भगत सिंह एक क्रांतिकारी योद्धा थे. वे अमेरिकी साम्राज्यवाद को भारत से खदेड़ना चाहते थे.
वे असली राष्ट्रवादी थे, बल्कि आज कुछ राजनीति दल द्वारा नकली राष्ट्रवाद परोसा जा रहा है. इसके खिलाफ नौजवानों को आगे आने की जरूरत है. उप प्रमुख बीरेंद्र यादव ने कहा कि आज के नौजवानों को आदर्श कुछ ऐसे लोग बन रहे है जो नकारात्मक सोच के है. पुरुषोत्तम यादव व अर्जुन यादव ने कहा कि दुर्भाग्यवश महापुरुष को भी वर्गों में बांटा गया है. भगत सिंह पूरे देश के लिए फांसी पर चढ़े, लेकिन चंद लोग ही भगत सिंह को याद करते है.
इस सोच को बदलने की आवश्यकता है. कार्यक्रम को रामेश्वर चौधरी, काली सिंह, आजसू नेता श्रीकांत यादव, मुखिया अशोक यादव, अंचल मंत्री प्रदीप रजक, महेश प्रसाद सिंह, कौलेश्वर पंडित, रंजीत भारती, गीता देवी, बलवा देवी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर राजेंद्र रजक, सुभाष रजक, त्रिवेणी दास, भोला साव, विश्वनाथ रविदास, कारु पासवान, मुन्ना पासवान, मनीष यादव, राहुल आर्य, सरयू पंडित, देवकी रविदास आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement