झुमरीतिलैया : शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहादत दिवस वाम दलों द्वारा पानी टंकी रोड स्थित माले कार्यालय के समीप मनाया गया. मौके पर भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव अमर रहे, शहीद दिवस जिंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, इंकलाब जिंदाबाद आदि नारे लगाये गये.
कार्यक्रम की अध्यक्षता एक्टू नेता प्रेम प्रकाश पासवान ने की. श्रद्धांजलि सभा में सीपीएम नेता और डीवाइएफआइ के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि आजादी के आंदोलन के इतिहास में क्रांति के सबसे बड़े हीरो भगत सिंह थे. उनका मकसद गोरे अंग्रेजों को भगा कर काले अंग्रेजों को सत्ता सौंपना नहीं था, बल्कि देश की पूर्ण आजादी चाहते थे. भगत सिंह की क्रांति इंकलाब था. भगत सिंह और उनके साथियों ने अपने विभिन्न दस्तावेजों में क्रांति को वैज्ञानिकता प्रदान करने की कोशिश की है.
संजय पासवान ने जनता के हितों को पूरा नहीं करने वाली मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. माले राज्य कमेटी सदस्य श्यामदेव यादव ने कहा कि भगत सिंह के देश में करोड़ों युवा बेरोजगार हैं, लाखों बच्चे शिक्षा से वंचित है, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है. केंद्र की वर्तमान मोदी सरकार ने हर वर्ष दो करोड़ युवा को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन 45 साल के बाद देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. नोटबंदी, जीएसटी से लाखों लोगों का रोजगार चला गया है.
यह सरकार भी जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी है. इस आम चुनाव में वोटों की ताकत से सांप्रदायिक भाजपा नीत मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करना होगा. मौके पर महेंद्र तुरी, आरवाइए के संदीप कुमार, डीवाइएफआइ के जिला सचिव सुरेंद्र राम, धीरज यादव, शंभु पासवान, नागेश्वर प्रसाद, रवि पासवान, जय प्रकाश वर्मा, रामप्रसाद यादव, बबलू रविदास, रोहित दास, नंदलाल पासवान, विजय सिंह, छोटू यादव आदि मौजूद थे.