कोडरमा : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित 12वीं परीक्षा के भौतिकी का प्रश्न पत्र कोडरमा में लीक होने की बात कही जा रही है. लीक प्रश्न पत्र दोपहर करीब 1:48 बजे फेसबुक पर अपलोड किया गया है, जो मूल प्रश्न पत्र से हू-ब-हू मिलता है. हालांकि, शिक्षा विभाग व प्रशासनिक अधिकारी प्रश्नपत्र लीक होने की जानकारी से इंकार कर रहे हैं.
प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना जब डीसी भुवनेश प्रताप सिंह को दी गयी तो उन्होंने इसकी जांच कराने की बात कही. यहां सुबह से ही प्रश्न पत्र लीक होने की चर्चा विद्यार्थियों के बीच चल रही थी. कुछ विद्यार्थी दावा कर रहे थे कि उन्हें प्रश्न पत्र व्हाट्स एप के जरिये मिला है.
इस प्रश्नपत्र को परीक्षा से पूर्व एक-दो कोचिंग संस्थान में हल भी कराया गया.बच्चे परीक्षा केंद्रों के बाहर भी इसी बारे में चर्चा कर रहे थे. दोपहर करीब दो बजे झुमरीतिलैया में चैलेंजर क्यू द सक्सेस मंत्रा संस्थान के फेसबुक आइडी से सूचना डाली गयी कि जैक का फिजिक्स का पेपर लीक हुआ है. इसके बाद पेज पर कमेंट्स आने शुरू हो गये. कोई इसे फर्जी बता रहा था, तो कोई सही. ऐसे में फेसबुक आइडी चलाने वाले ने सबूत के तौर पर तुरंत प्रश्नपत्र के दो ग्रुप सी व डी को अपलोड कर दिया.
दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा से जब विद्यार्थी केंद्र से निकले तो इनके प्रश्नपत्र से फेसबुक पर अपलोड प्रश्नपत्र से मैच कराया गया तो यह पूरी तरह समान निकला. प्रश्नपत्र किस परीक्षा केंद्र से लीक हुआ है यह साफ नहीं हो पाया है. विभागीय अधिकारी इसे दूसरे जिले से लीक होने का भी अंदेशा जाहिर कर रहे हैं.
सीडी गर्ल्स स्कूल के बाहर मिला प्रश्नपत्र : प्रभात खबर ने सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र अपलोड करने वाले संस्थान के पप्पू यादव से बात की. पप्पू ने बताया कि उन्हें दोपहर 12 बजे से ही प्रश्नपत्र लीक होने की जानकारी मिल रही थी. वे सच्चाई जानने करीब 1:45 बजे सीडी गर्ल्स स्कूल झुमरीतिलैया परीक्षा केंद्र के बाहर पहुंचे. यहां भी कुछ विद्यार्थी इसी के बारे में चर्चा कर रहे थे. एक विद्यार्थी ने मांगे जाने पर तुरंत प्रश्नपत्र व्हाट्स एप कर दिया.
डीसी को फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से शिकायत : प्रभात खबर को सोशल मीडिया का एक अन्य स्क्रीन शॉट प्राप्त हुआ है, जिसमें प्रश्नपत्र लीक होने की जानकारी फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से डीसी कोडरमा को दी गयी है. दोपहर करीब दो बजे भेजे गए इस मैसेज में लिखा गया है कि सर, झारखंड एकेडमिक कौंसिल के तहत 12वीं परीक्षा आज दो बजे से होने वाली भौतिकी विषय का प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना मिल रही है और कुछ पेपर भी फेसबुक पर अपलोड किए जा रहे हैं. क्या यह सही है, कृपया जांच कर तुरंत इस एग्जाम को रद्द करने की कोशिश करें.
प्रश्नपत्र लीक होने की जानकारी नहीं, जांच कराउंगा : डीसी
इस संबंध में पूछे जाने पर डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक होने की कोई जानकारी नहीं है. आपके माध्यम से ही अभी सूचना मिली है. अगर प्रश्नपत्र लीक होने की शिकायत है तो इसकी जांच कराउंगा. इधर डीइओ शिवनारायण साह ने कहा कि पूरे जिले में व्यवस्था पूरी तरह टाइट है, प्रश्न पत्र लीक नहीं हो सकता है. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाना पूरी तरह वर्जित है तो फिर प्रश्नपत्र परीक्षा समाप्त होने के पूर्व सोशल मीडिया पर कैसे आ गया. इस पर उन्होंने कहा कि यह मैं नहीं बता सकता.