झुमरीतिलैया : शहर में 28 फरवरी प्रात: 9 बजे से शाम 7 बजे तक बिजली बाधित रहेगी. इस दौरान विभाग द्वारा कंडक्टर बदले जायेंगे. कंडक्टर बदलने के दौरान गझंडी, डोइयाडीह, तिलैया शहर, चंदवारा, मिटको कोल्ड स्टोरेज फीडर बंद रहेगा.
एइ विजय प्रसाद महतो ने बताया कि इस पावर कट से झलपो, झंडा चौक, अड्डी बंगला रोड, पूर्णिमा टॉकिज, करमा, असनाबाद, बाइपास रोड, तिलैया बस्ती, इंदरवा बस्ती, गझंडी, डोइयाडीह औद्योगिक क्षेत्र गूमो, चंदवारा, ढाब थाम, कोडरमा रेलवे स्टेशन, गझंडी रेलवे स्टेशन का इलाका प्रभावित रहेगा.