मांडर : मांडर बस्ती निवासी बीएसएफ के जवान प्रदीप खलखो (52) का शनिवार को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके पार्थिव शरीर को बीएसएफ के जवानों ने शस्त्रों के साथ सलामी देकर अंतिम विदाई दी. प्रदीप खलखो गुरुवार को अगरतला में पीटी के लिए जाने के क्रम में गिर गये थे.
इसके बाद अस्पताल में इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी थी. शनिवार को अपराह्न करीब चार बजे प्रदीप का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से मांडर बस्ती स्थित उनके आवास लाया गया. यहां उनके अंतिम दर्शन के लिए काफी लोग जमा थे. बाद में मिशन स्थित चर्च में मिस्सा व अन्य अनुष्ठान के पश्चात मरिया टोली स्थित कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
अंतिम संस्कार में ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, इंस्पेक्टर शांता प्रसाद, थाना प्रभारी सतीश कुमार गोराई, फादर जॉन शैलेंद्र टोप्पो, प्रकाश खलखो, पंसस सरिता तिग्गा, अभय खलखो, जोसेफ एक्का सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.