मरकच्चो : प्रखंड के सिमरिया में संचालित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सोमवार को विदाई समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डाू नीरा यादव व प्रमुख सावित्री देवी ने संयुक्त रूप से किया. अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि सरकारी विद्यालय में इस तरह का कार्यक्रम […]
मरकच्चो : प्रखंड के सिमरिया में संचालित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सोमवार को विदाई समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डाू नीरा यादव व प्रमुख सावित्री देवी ने संयुक्त रूप से किया. अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि सरकारी विद्यालय में इस तरह का कार्यक्रम कराना काफी सराहनीय है. अगर काम करने का जज्बा हो तो कुछ भी हो सकता है. सरकारी विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रम बहुत कम होते हैं.
उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि हमें अपने गुरुओं के साथ-साथ माता-पिता व अभिभावकों का सम्मान करना चाहिए, यही हमारी संस्कृति है. जो गुरु का आदर करते हैं वहीं आगे चल कर सफल होते हैं. अभिभावक कम उम्र में अपनी बच्चियों का विवाह न करें. इन्हें उच्च शिक्षा दें. बेटियां पढ़ेंगी तभी देश आगे बढ़ेगा.
वहीं प्राचार्य इंद्रजीत कुमार ने विद्यालय की समस्याएं जैसे शिक्षकों की कमी, शौचालय व विद्यालय की चहारदीवारी नहीं रहने की बात से मंत्री को अवगत कराया. मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की कमी समेत सभी समस्याओं का निराकरण जल्द किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक गीत, नृत्य व नाट्य मंचन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम से पूर्व पुलवामा में शहीद हुए जवानों व गत माह पूर्व निर्मम हत्या की शिकार विद्यालय की छात्रा ममता कुमारी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. व
हीं मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को मंत्री ने विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया. साथ ही इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रोहित कुमार ने किया. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय यादव, मुखिया विजय सिंह, किरण देवी, सुरेंद्र यादव, सियाराम यादव, सहदेव सिंह, शिक्षक विद्यासागर पासवान, मो शादाब, जयप्रकाश रविदास, मिथिलेश साव, महेश पंडित, विनोद यादव, धानेश्वर रविदास, नरेश राम, महेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.