डोमचांच : लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता गांव-गांव घुमने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. माले के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को माले जिताओ भाजपा हराओ के तहत बेहराडीह, पहरीडीह, किशनपुर, मसनोडीह आदि गांवों का सघन दौरा किया. दौरा का नेतृत्व माले प्रखंड सचिव राजेंद्र मेहता ने किया.
मौके पर श्री मेहता ने कहा कि मोदी सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में विफल रही है. सरकार का ध्यान सिर्फ अमीर लोगों के साथ है. अभियान में विनोद पांडेय, तालेबर दास, कृष्णकांत मेहता, लक्ष्मण राणा, मो यासिन, मो हुसैन, प्रकाश मेहता, मुन्ना पंडित, भुनेश्वर दास, हरलाल मेहता, टुकलाल मेहता आदि शामिल थे.