– डोमचांच के जीएस पब्लिक स्कूल की घटना
– गिरिडीह के गादी भरकट्ठा के निवासी थे मृतक विशाल
– प्रेम प्रसंग में आत्महत्या किये जाने की आशंका
– परिजनों ने लगाया साजिश के तहत हत्या करने का आरोप
प्रतिनिधि, डोमचांच (कोडरमा) : थाना के सामने संचालित जीएस पब्लिक स्कूल के शिक्षक की मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतक 24 वर्षीय विशाल कुमार शर्मा पिता झारखंडी मिस्त्री मूल रूप से गिरिडीह जिले के बिरनी थाना अंतर्गत भरकट्टा गादी गांव तुलसीटांड़ का रहने वाले थे. पूरे मामले को एक तरफ जहां प्रेस प्रसंग से जोड़ कर देखा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना के बाद डोमचांच पहुंची मृतका की मां पुष्पा देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर निदेशक, प्राचार्य व शिक्षकों पर साजिश के तहत बेटे की हत्या कर देने का आरोप लगाया है.
हालांकि, पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आयी है कि शिक्षक ने मौत से पहले अपनी प्रेमिका से वीडिया कॉल के जरिए बात की थी और कहा था कि मैं मर जाऊंगा. उसने कथित प्रेमिका को फंदा भी दिखाया था. पुलिस मृतक के मोबाइल को जब्त कर मामले की विस्तृत जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार विद्यालय प्रबंधक नीतेश कुमार ने सुबह करीब 8:30 बजे थाना प्रभारी विनोद कुमार को शिक्षक विशाल के द्वारा अपने कमरे (हॉस्टल परिसर) में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की जानकारी दी.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली. हालांकि, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक का शव बेड पर लेटा कर रखा हुआ था. शव के समीप चादर लटका मिला. पूछे जाने पर निदेशक ने बताया कि एक बच्ची ने सबसे पहले शिक्षक को फंदे से लटका देखा तो सूचना दी. ऐसे में मैं व एक अन्य शिक्षक कमरे में पहुंचे. विशाल को फंदे में झूलता देख नीचे उतारा. मृत पाये जाने पर परिजनों को सूचना दी.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतका की मां पुष्पा देवी, मोसैरा भाई सुजीत शर्मा स्कूल पहुंचे और शव देख फुट-फुट कर रोने लगे. रोते हुए मां ने कहा कि मेरे बेटा को मार कर लेटा दिया गया है. वह बार-बार कह रही थी कि मेरा बेटा कभी अपने नहीं मर सकता है. मां ने थाना में अपने बेटे को साजिश के तहत हत्या कर दिये जाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है.
आवेदन में कहा गया है कि मेरा पुत्र पिछले तीन वर्षों से जीएस पब्लिक स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत था. मौत की सूचना पप्पू सिंह के द्वारा सुबह नौ बजे मोबाइल के जरिए दी गयी. आनन-फानन में स्कूल पहुंचे तो पाया कि मेरा बेटा मरा पड़ा है. आवेदन में आरोप लगाया गया है कि विद्यालय प्रबंधक नीतेश सिंह, प्राचार्य व शिक्षकों ने मिलकर विशाल की हत्या कर कमरे में लिटा दिया.
विद्यालय की शिक्षिका से ही प्रेम प्रसंग, मोबाइल पर मिले 26 मिस्ड कॉल
शिक्षक विशाल की मौत को प्रेम प्रसंग से जोड़ा जा रहा है. विद्यालय की शिक्षिका 20 वर्षीय पूनम से उसका मोबाइल पर चेट होता था, प्रेम संबंधों को लेकर घिरी शिक्षिका ने बताया कि विशाल बार-बार मर जाने की मजाक करता था. हम लोगों के बीच चार-पांच महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पहले भी वे हमसे नाराज हो जाते थे.
मजाक में कई बार वह मरने की बात करता था. मैं किसी बात को लेकर नाराज थी और नंबर को ब्लेक लिस्टेड कर देने को कहा था, पर उसने कई बार फोन कर बात करने को कहा. बीती रात करीब 12 बजे उसकी वीडियो कॉल के जरिए बात हुई थी. इस बातचीत के दौरान विशाल ने हंसते हुए मरने की बात कही, पास में फंदा भी दिखाया. इस तरह का मजाक वह पहले भी करता था. मैंने कहा कि सोने जा रही हूं तो उसने कहा सुबह देख लीजियेगा.
एक बार बोले कि खून से संदेश लिखा हूं. कई बार वे नाराज हो जाते तो अपने कमरे में ही रहते थे. मेरे सामने नहीं आते थे. एक दिन पहले भी ऐसा ही हुआ था. मैं रात भर फोन करती रही. मुझे कभी नहीं लगा कि वह जान दे देगा. पुलिस को मृतक का जो मोबाइल जब्त किया है उसमें 26 मिस्ड कॉल मिला है. बताया जाता है कि ये कॉल भी उसकी प्रेमिका के हैं. हालांकि, मोबाइल में लॉक सिस्टम होने के कारण पुलिस अभी पूरी जांच कर रही है.
डोमचांच थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. प्रेम प्रसंग में जान देने की बात सामने आयी है. परिजनों ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट होगा.