Advertisement
प्रभातफेरी का समापन, आज निकलेगा नगर कीर्तन, प्रकाशोत्सव को लेकर उल्लास
झुमरीतिलैया : श्री गुरुनानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में कई आयोजन हो रहे है. पिछले सात दिनों से चल रहे प्रभातफेरी का जहां बुधवार को समापन हुआ. वहीं दोपहर में निशान साहेब का चोला बदला गया. प्रभातफेरी में गुरु सिंह सभा के सचिव हरजीत सिंह सलूजा व सिख समाज […]
झुमरीतिलैया : श्री गुरुनानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में कई आयोजन हो रहे है. पिछले सात दिनों से चल रहे प्रभातफेरी का जहां बुधवार को समापन हुआ. वहीं दोपहर में निशान साहेब का चोला बदला गया. प्रभातफेरी में गुरु सिंह सभा के सचिव हरजीत सिंह सलूजा व सिख समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
बुधवार को अंतिम दिन गुरुद्वारा गुरु नानक पूरा में कमल नयन सिंह द्वारा प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया गया. गुरुद्वारा कलगीधर साहेब में आनंदपुर साहेब पंजाब से आये रागी हरजीत सिंह ने शबद- कीर्तन से संगत को निहाल किया. यहां सरदार कुलवीर कालरा व गौतम कालरा द्वारा लंगर की व्यवस्था की गयी थी. प्रभातफेरी गुरु सिंह सभा आकर समाप्त हुई.
यहां हरवंश लाल आजमानी, करण आजमानी द्वारा संगत के बीच चाय व प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी. दोपहर को विक्की सलूजा द्वारा निशांत साहेब का चोला बदला गया. चोला साहेब की सेवा विजय छाबडा ने की. लड़ी का अंतिम पाठ का समापन रात में होगा. गुरुद्वारा सिंह सभा के सचिव हरजीत सिंह ने बताया कि 22 नवंबर को नगर कीर्तन के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी. नगर कीर्तन गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा से शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः इसी स्थल पर पहुंच कर संपन्न होगा.
वहीं सामंतो पेट्रोल पंप के निकट सरदार अर्जुन सिंह द्वारा लंगर का आयोजन किया जायेगा. वापसी पर गुरूसिंह सभा में संगत के लिए सरदार रंजीत सिंह व मंजीत सिंह द्वारा लंगर सेवा की जायेगी. 23 नवंबर को दस बजे से दीवान सजेगा जिसमें टाटा नगर से आये रागी जत्था सरदार जशपाल सिंह छाबड़ा शबद कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे.
वहीं रात्रि 1.40 बजे प्रकाशोत्सव मनाया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के हरपाल सिंह, कुलदीप सिंह, रवींद्र सिंह सलूजा, नरेंद्र सिंह सलूजा, यशपाल सिंह गोल्डेन, इंद्रजीत सिंह, टिंकू सिंह, सतपाल सिंह, नवजीत सिंह सलूजा, हर्ष कालरा, बबलू सिंह, क्षितिज छाबड़ा, ज्ञान कौर, मंजीत कौर, जसवीर कौर, सतिंद्र कौर, स्वर्ण कौर, पूनम कौर, सिमरन कौर आदि लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement