Advertisement
नगर पर्षद ने किया कार्यशाला का आयोजन, विशेषज्ञों ने दी जानकारी, स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की तैयारी शुरू
झुमरीतिलैया : प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र में मंगलवार को नगर पर्षद के तत्वावधान में स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से रांची से आये एमबीए कंसल्टेंट अमरेश कुमार, स्वच्छता विशेषज्ञ विनय कुमार सिन्हा व मनोज शर्मा ने नगर पर्षद क्षेत्र के सभी पार्षदों, अधिकारियों व सफाई […]
झुमरीतिलैया : प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र में मंगलवार को नगर पर्षद के तत्वावधान में स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से रांची से आये एमबीए कंसल्टेंट अमरेश कुमार, स्वच्छता विशेषज्ञ विनय कुमार सिन्हा व मनोज शर्मा ने नगर पर्षद क्षेत्र के सभी पार्षदों, अधिकारियों व सफाई कर्मियों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण को चार भागों में बांटा गया है. चारों भाग के लिए 1250 अंक निर्धारित है. कार्यशाला में बताया गया कि सर्वेक्षण को लेकर पहले भाग में नगर पंचायत या नगर पर्षद/निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण के कागजात पर अंक मिलेगा. वहीं दूसरे भाग में ओडीएफ प्लस है. इन्होंने बताया कि इसमें शहर को रैंकिंग के आधार पर अंक प्राप्त होगा.
सात स्टार तक रैंकिंग होगा जिसमें कम से कम दो स्टार लाना अनिवार्य होगा. शहर में कितने तरह के शौचालय का निर्माण हुआ है, कितना उपयोग में आ रहा है इस आधार पर रैंकिंग होगा. तीसरे भाग में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर बाहर से आयी टीमों द्वारा दिया गया फीडबेक आधार होगा. उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में चौथा और सबसे महत्वपूर्ण भाग का अंक प्राप्त करने के लिए नगर पर्षद क्षेत्र में रह रहे आम जनता द्वारा दी गयी फीडबैक के आधार पर तथा स्वच्छता एप डाउनलोड के आधार पर अंक प्राप्त होगा.
इसके अलावा अधिकारियों ने शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश दिये. मौके पर पार्षद नीरज कर्ण ने सभी वार्डों में हो रहे स्वच्छता की समस्या से अध्यक्ष व पदाधिकारियों को अवगत कराया. इस अवसर पर उन्होंने सफाई कर्मियों व आम जनों से कहा कि किसी भी कार्य को अपना समझ कर करें, ताकि वह कार्य सफल पूर्वक संपन्न हो.
कार्यशाला में अध्यक्ष प्रकाश राम, कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार, स्वच्छता दूत अरुण मिश्रा, सिटी मैनेजर हिमांशु कुमार, पार्षद आशीष भदानी, बसंत सिंह, अरुण चंद्रवंशी, असगरी खातून, घनश्याम तुरी, राजू यादव, सफाई निरीक्षक राजू राम सहित सभी कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement