Advertisement
दो नवंबर को मनाया जायेगा हुतात्मा दिवस, मंदिर निर्माण के लिए होगी धर्मसभा
कोडरमा : विहिप एवं बजरंग दल की जिला कमेटी की बैठक सोमवार को झुमरीतिलैया में विहिप के संरक्षक बनवाली राम की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला मंत्री अजय वर्मा ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग विभाग मंत्री मनोज चंद्रवंशी उपस्थित थे. मौके पर बजरंग दल द्वारा माहुरी भवन में दो नवंबर को हुतात्मा […]
कोडरमा : विहिप एवं बजरंग दल की जिला कमेटी की बैठक सोमवार को झुमरीतिलैया में विहिप के संरक्षक बनवाली राम की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला मंत्री अजय वर्मा ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग विभाग मंत्री मनोज चंद्रवंशी उपस्थित थे. मौके पर बजरंग दल द्वारा माहुरी भवन में दो नवंबर को हुतात्मा रक्तदान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया.
इसके बाद राम मंदिर निर्माण को लेकर राम जन्म भूमि स्थल पर होनेवाली धर्मसभा के दौरान डोमचांच प्रखंड में भी धर्मसभा होगी. विभाग मंत्री मनोज चंद्रवंशी ने लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा के हिंदू व हिंदू संगठनों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. वहीं बजरंग दल जिला संयोजक प्रवीण चंद्रा ने कहा कि धर्मसभा के माध्यम से सरकार से मांग की जायेगी कि सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर अध्यादेश लाकर भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाये.
कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग प्रखंड में बैठक भी किया जाना है, जिसके तहत डोमचांच प्रखंड में चार नवंबर को 10 बजे सांस्कृतिक भवन में, कोडरमा नगर में चार नवंबर शाम 4 बजे से कोडरमा बाजार दुर्गा मंडप, चंदवारा एक नवंबर शिव मंदिर में, मरकच्चो तीन नवंबर को काली मंडा में दिन के 11 बजे से, जयनगर तीन नवंबर को दोपहर तीन बजे से, सतगांवा में 31 अक्तूबर सुबह 11 बजे से तथा झुमरीतिलैया नगर में नौ नवंबर को माहुरी भवन शाम चार बजे से बैठक होगी.
मौके पर विहिप जिला कोषाध्यक्ष व चंदवारा पालक विजय पांडे, समरसता प्रमुख राम नरेश चौधरी, बजरंग दल जिला सह-संयोजक राजेश यादव, अविनाश कुमार, नगर मंत्री संजय तरवे, सह मंत्री कुंज बिहारी त्रिवेदी, गौरक्षा प्रमुख रंजीत गुप्ता, संयोजक सतीश कुमार, डोमचांच प्रखंड संयोजक राजेश राज, सह मंत्री राजेंद्र राज, कोडरमा नगर संयोजक चंदन पांडे ,सह मंत्री चंदन सिंह, यश रवानी, किशोर कुमार, विराज कुमार, दिवाकर कुमार, बादल कुमार, अरुण कुमार राणा, दीपक कुमार, धीरज कुमार यादव, विवेक कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement