21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महोत्सव में डांडिया व गरबा की धूम, रंग-बिरंगे परिधानों में शामिल हुई सैकड़ों महिलाएं व युवतियां

झुमरीतिलैया : गौरी शंकर मोहल्ला स्थित श्री माहुरी भवन में बुधवार की रात माहुरी वैश्य महिला समिति व बालिका समिति के संयुक्त तत्वावधान में पूजा डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि माहुरी वैश्य महामंडल के उपाध्यक्ष रवि कपसिमे, विशिष्ट अतिथि महिला समिति की केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनीता सेठ, महिला समिति अध्यक्ष […]

झुमरीतिलैया : गौरी शंकर मोहल्ला स्थित श्री माहुरी भवन में बुधवार की रात माहुरी वैश्य महिला समिति व बालिका समिति के संयुक्त तत्वावधान में पूजा डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि माहुरी वैश्य महामंडल के उपाध्यक्ष रवि कपसिमे, विशिष्ट अतिथि महिला समिति की केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनीता सेठ, महिला समिति अध्यक्ष आरती भदानी, बालिका समिति अध्यक्ष अंकिता एकघरा, अरुण सेठ, अभिषेक रंजन, दयानंद पवनचौदह व दीपाली भदानी ने संयुक्त रूप से की.
इसके बाद आयोजन स्थल पर डांडिया व गरबा की धूम रही. महोत्सव में समाज की सैकड़ों महिला व युवतियां रंग-बिरंगे परिधानों में शामिल हुईं और जम कर डांडिया पर डांस किया. इस दौरान कोई गरबा की मस्ती में डूबा नजर आया तो कोई गीतों की मधुर धुन पर जम कर डांडिया खनकाते नजर आया. इससे पहले अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रवि कपसिमे ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. महिला अब अबला नहीं है.
यह युग नारी सशक्तीकरण का है. इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से आज महिलाएं घर की चहारदीवारी से बाहर निकल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है.
विशिष्ट अतिथि सुनीता सेठ ने कहा कि डांडिया महोत्सव का आयोजन समिति द्वारा करने का मकसद है कि समाज की सभी महिलाओं को एकजुट किया जा सके. उन्होंने कहा कि समिति के द्वारा इस तरह का मंच दिये जाने से समाज की महिलाओं में छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है. इसके पूर्व महिला समिति अध्यक्ष आरती भदानी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया. इसके उपरांत बालिका समिति से आकांक्षा भदानी व अदिति भदानी के द्वारा जय-जय महालक्ष्मी मां… पर नृत्य प्रस्तुत किया गया.
बालिका समिति से अंकिता एकघरा, अंजलि अठघरा, सोनाली सेठ, सिमरन सेठ, रिद्धि भदानी व इशिका भदानी ने छोगाड़ो तारो… पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. वहीं रितिका कुमारी, कुमकुम भदानी, नीलम अठघरा, अंशु देवी, सिंपी कुमारी, अर्चना बरहपुरिया, निक्की कुमारी, गुणगुण सेठ, सृष्टि आर्या द्वारा नगाड़ा संग ढोल बाजे पर कभी एकल तो कभी ग्रुप डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब झुमाया. महोत्सव में लक्की ड्रा व कई प्रकार के गेम भी हुए.
साथ ही विभिन्न तरह के व्यंजनों का स्टाॅल लगाया गया था. कार्यक्रम की परियोजना निदेशक सरोज पवन चौदह ने बताया कि डांडिया महोत्सव में एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. महिला समिति के सदस्यों ने जम कर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष मुन्ना भदानी, महिला समिति सचिव ललिता भदानी, सरिता कपसिमे, प्राची भदानी, नेहा कपसिमे, पूर्णिमा सेठ, सीमा आर्या, सिमरन सेठ, वर्णिता भदानी, वीणा भदानी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें