मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य पंचायत के बुढ़वा आहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि उसका पुत्र डूबने से बाल-बाल बचा. मृतक की पहचान कोटवार मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय बिंदेश्वरी सिंह के रूप में हुई है. तालाब में डूबने की घटना सोमवार की रात करीब आठ बजे की है.
बताया जाता है कि हाथ-पैर धोने के दौरान बिंदेश्वरी के डूबने के कारण मंगलवार की सुबह से शाम तक तालाब में भीड़ लगी रही. स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से करीब 20 घंटे बाद शव को तालाब से बाहर निकाला जा सका. घटना की जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी बसंती देवी ने बताया कि सोमवार को बिंदेश्वरी कोटवार मोहल्ला में एक घर में रंगाई पुताई का काम कर रहे थे. शाम को शायद कहीं शराब पी ली.
शराब पीने की खबर मिलने पर बड़ा बेटा कृष्णा व मंझला बेटा बलराम उन्हें पकड़ कर घर ला रहे थे. इस क्रम में बुढ़वा आहर के पास हाथ-पैर धोने की बात कह कर वह तालाब में उतरा और डूब गया.