13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने लगाया एएनएम पर लापरवाही का आरोप

कोडरमा बाजार : सदर अस्पताल कोडरमा में प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत हो गयी. घटना रविवार रात की है. नवजात की मौत के बाद उसके परिजनों ने एएनएम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक लख्खीबागी दर्जी चक निवासी महताब आलम की पत्नी मिन्नत परवीन(19) को प्रसव पीड़ा होने पर […]

कोडरमा बाजार : सदर अस्पताल कोडरमा में प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत हो गयी. घटना रविवार रात की है. नवजात की मौत के बाद उसके परिजनों ने एएनएम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक लख्खीबागी दर्जी चक निवासी महताब आलम की पत्नी मिन्नत परवीन(19) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने रविवार की सुबह सदर अस्पताल में भर्ती कराया था.
उसे रात में नॉर्मल डिलीवरी हुई, लेकिन नवजात मृत पाया गया. मिन्नत की ननद रेशमा खातून ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि मरीज को भर्ती कराते समय सब कुछ नॉर्मल बताया गया. कहा गया कि नॉर्मल डिलीवरी होगी. रेशमा खातून ने एएनएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब सबकुछ नॉर्मल होने के बाद भी डिलीवरी नहीं कराया जा रहा था, तो उसने डिलीवरी रूम में घुस कर वस्तु स्थिति की जानकारी लेनी चाही, मगर एएनएम ने उसे गेट से बाहर कर दिया.
बाद में बताया गया कि मृत बच्चा जन्म लिया है. सोमवार की सुबह महिला के परिजनों ने इसे लेकर सदर अस्पताल के समक्ष हंगामा किया. उनका कहना था कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ सरकारी व्यवस्था की लापरवाही से मृत बच्ची जन्म लेती है. इस संबंध में डीएस डॉ रंजन कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह महिला को भर्ती कराया गया था.
इसी रात डिलीवरी हुई. डाॅ रंजन के मुताबिक महिला के परिजनों को बताया गया था कि नॉर्मल डिलीवरी की संभावना नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि नॉर्मल डिलीवरी कराने में एएनएम सक्षम है. महिला डाॅक्टर के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में महिला डाॅक्टर की कमी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें