Advertisement
कमल क्लब टूर्नामेंट की विजेता बनी करियावां की टीम
जयनगर : कमल क्लब द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल का फाइनल मैच हिरोडीह मैदान में करियावां पंचायत व हिरोडीह के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सह झारखंड आवास के बोर्ड प्रो जानकी यादव ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी. खेले गये मैच में करियावां की टीम […]
जयनगर : कमल क्लब द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल का फाइनल मैच हिरोडीह मैदान में करियावां पंचायत व हिरोडीह के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सह झारखंड आवास के बोर्ड प्रो जानकी यादव ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी.
खेले गये मैच में करियावां की टीम 3-1 विजयी रही. इसमें करियावां की ओर से बबलू राणा व सोनू पंडित ने एक गोल किये. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता कमल क्लब के अध्यक्ष निशांत रंजन उर्फ विजय ने की. विजेता टीम को विधायक प्रो यादव ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार ने खेल के विकास के लिए कई कदम उठाये है.
कमल क्लब का गठन भी इसी उद्देश्य से किया गया है, ताकि गांव की खेल प्रतिभाओं में निखार आ सके. उन्होंने कहा कि सरकार खेल सहित हर दिशा में विकास को लेकर सभी आवश्यक कदम उठा रही है. विजेता टीम को उन्होंने जीत की बधाई दी, जबकि उप विजेता टीम को और परिश्रम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हार से घबराने के बजाय अपना प्रयास तेज करने की जरूरत है.
मौके पर उप प्रमुख बीरेंद्र यादव, स्थानीय मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव, करियावां मुखिया बाला लखेंद्र पासवान, चेहाल मुखिया अंजु देवी, भाजयुमो अध्यक्ष संजय साव, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी, पूर्व पंसस अर्जुन चौधरी, बैजनाथ यादव, नारायण यादव, विधायक प्रतिनिधि महावीर यादव, राजकुमार नायक, कमल क्लब के सचिव विक्की राणा सहित भारी संख्या में खेल प्रेम मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement