Advertisement
बापू के बताये सत्य व अहिंसा के मार्ग को अपनाना जरूरी है : डाॅ वर्णवाल
जयनगर : आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह में विद्यार्थियों के बीच गांधी जयंती को लेकर कई प्रतियेागिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के निदेशक डाॅ बीएनपी वर्णवाल ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि बापू के बताये सत्य व अहिंसा के मार्ग […]
जयनगर : आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह में विद्यार्थियों के बीच गांधी जयंती को लेकर कई प्रतियेागिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के निदेशक डाॅ बीएनपी वर्णवाल ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि बापू के बताये सत्य व अहिंसा के मार्ग को अपनाना जरूरी है.
उन्होंने अहिंसा के बल पर ही देश को आजादी दिलायी थी. स्वच्छता अभियान की शुरुआत भी बापू ने ही की थी. उनका यह अभियान अब जन आंदोलन का रूप लेने लगा है.
इस अभियान को सफल बनाने में सबकी सहभागिता जरूरी है. कार्यक्रम के दौरान गुन, प्रतिमा, प्रिया, स्मिता, स्मृति, मुस्कान, मनीषा, खुशी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जबकि प्रिया कुमारी, मनीषा कुमार, स्मिता राज, खुशी रानी, सोनू कुमारी, बेबी गुण, नगीना कुमारी आदि ने हिंदी भाषण प्रस्तुत किया.
वहीं मुस्कान कुमारी, प्रतिमा कुमारी, प्रिया कुमारी, स्मृति आनंद ने अंग्रेजी भाषण प्रस्तुत किया. बाल गीत स्मिता व प्रिया, अनुराग कुमार, धर्मवीर, सचिन, अभिषेक, आंचल, नीरज, पायल, खुशी, सोनू, मोनिका ने प्रस्तुत किया. नाटक में अंशु व ग्रुप ने भाग लिया. मौके पर हिंदी भाषण में प्रथम मनीषा, द्वितीय खुशी, तृतीय नगीना, अंग्रेजी भाषण में प्रथम मुस्कान, द्वितीय प्रतिमा, तृतीय स्मृति आनंद, गीत में प्रथम सुप्रिया, द्वितीय स्मिता व प्रिया, तृतीय धर्मवीर, सचिन, अभिषेक, बाल गीत में प्रथम खुशी कुमारी, द्वितीय मोनिका सोरेंग, तृतीय आंचल कुमारी, नाटक में प्रथम अंशु व ग्रुप, द्वितीय धर्मवीर ग्रुप तथा तृतीय सजल एंड ग्रुप रहा. सफल प्रतिभागियों को निदेशक डाॅ बीएनपी वर्णवाल ने पुरस्कृत किया. मौके पर प्राचार्य साकेत केशव, प्रधान शिक्षिका सविता वर्णवाल, रामविलास सिंह, अंकिता प्रिया, कृति वर्मा, सिम्मी कुमारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement