कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया ने अपना 56वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया. प्राचार्य ग्रुप कैप्टन एस जेकब व विंग कमांडर एसशणु मुगम ने स्कूल स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र पर चढ़ा कर सैनिक स्कूल के शहीद हो चुके पूर्ववर्ती छात्रों को श्रद्धांजलि दी. सीनियर मास्टर कविता प्रकाश व विमल कुमार ने भी पुष्प अर्पित किये.
इसके बाद कैप्टन मनोज ऑडिटोरियम में आयोजित स्पेशल एसेंबली में प्राचार्य, उप प्राचार्य, सीनियर मास्टर, स्कूल कैप्टन व कुछ पूर्व छात्रों ने संस्थापक प्राचार्य कर्नल एलइजी स्मिथ की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनका नमन किया. पूर्व छात्रों ने केक काट कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया. मौके पर द तिलैयन पत्रिका का विमोचन किया गया. स्कूल कैप्टन ने कहा कि स्कूल कि गरिमा मेरा सौभाग्य है.
सबसे अहम बात यह कि मैं स्कूल का छात्र हूं. 1988-95 सत्र के पूर्व छात्र मनोज कुमार, आइइएस सीपीडब्लू धनबाद ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. विक्रम हाउस के एकेडमिक व हाउस चैंपियन को प्राचार्य ने ट्राॅफी प्रदान किया. मौके पर हाउस मास्टर पीके झा, प्रियंका राय, छात्रावास अधीक्षक मृणालकांत राय, हाउस कैप्टन रौनक के चेहरे पर देखने लायक प्रसन्नता थी.
शहीद हो चुके पूर्व छात्र मेजर अमिताभ राज के नाम पर संस्थापित पुरस्कार का वितरण किया. स्वच्छता पखवारा के सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पदक देकर पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य एस जेकब ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सैनिक स्कूल तिलैया सिर्फ स्कूल ही नहीं एक संस्कार शाला है, जहां लक्ष्य प्राप्ति के लिए अपने आदर्शों के साथ पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी व छात्र सदैव तत्पर रहते है. मौके पर कैडेटों द्वारा विज्ञान पर आधारित प्रोजेक्टों की प्रदर्शनी लगायी गयी. इसमें मगध हाउस प्रथम रहा. प्राचार्य ने संयोजक एम पाठक की सराहना की.