24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामाजिक समरसता की टूटती स्थिति पर चिंता व्यक्त

कोडरमा : जिला स्वर्ण समाज की बैठक शुक्रवार को झुमरीतिलैया चित्रगुप्त नगर स्थित विनय कुमार बेलू के आवासीय परिसर में हुई. अध्यक्षता रामलखन सिंह व संचालन संतोष सहाय ने किया. बैठक में बदलते राजनीतिक परिवेश के कारण देश में सामाजिक समरसता की टूटती स्थिति पर स्वर्ण समाज के लोगों ने गहरी चिंता व्यक्त किया. वहीं […]

कोडरमा : जिला स्वर्ण समाज की बैठक शुक्रवार को झुमरीतिलैया चित्रगुप्त नगर स्थित विनय कुमार बेलू के आवासीय परिसर में हुई. अध्यक्षता रामलखन सिंह व संचालन संतोष सहाय ने किया. बैठक में बदलते राजनीतिक परिवेश के कारण देश में सामाजिक समरसता की टूटती स्थिति पर स्वर्ण समाज के लोगों ने गहरी चिंता व्यक्त किया. वहीं स्वर्ण समाज के लोगों ने सामाजिक व आर्थिक न्याय की वकालत की.
साथ ही साथ ही स्वर्ण समाज के सभी वक्ताओं ने एक स्वर में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक न्याय के साथ अधिकार पहुंचाने के लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात कही तथा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एससी-एसटी अधिनियम को संशोधन करते हुए पारित आदेश का स्वागत किया. भारत सरकार द्वारा लाए जाने वाले अध्यादेश की कड़े शब्दों में निंदा की गयी.
साथ ही सरकार को समय रहते इस पर पुनर्विचार कर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुरूप लागू करने की मांग की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वर्ण एकता मंच का गठन किया गया. मौके पर प्रभाकर तिवारी, सीताराम पांडे, दीनानाथ पांडे, प्रद्युम्न त्रिपाठी, राजन शुक्ला, कक्कू पांडे, सौरभ पांडे, अशोक पांडे, राधेश्याम पांडे, उपेंद्र प्रसाद सिंह, संजय कुमार, सच्चिदानंद गांधी, कमलेश कुमार कमल, एसएन सिंह, मिथिलेश कुमार, कामाख्या नारायण सिंह, राजेश सिंह, प्रदीप सिंह, नरेंद्र कुमार चंदेल, कुंदन सिंह, तपेश्वर सिंह, रामनाथ सिंह, विक्रम सिंह, सुधीर सिंह, चंदन सिंह, आनंद वर्मा, अतुल कुमार सिन्हा, कुमार रंजन, अशोक सिन्हा, निरंजन सिंह, नवल किशोर प्रसाद, शैलेश कुमार शोलू, अमित श्रीवास्तव, नीरज कर्ण, संजय कुमार डब्बू, मनोज सहाय पिंकू, बैजनाथ प्रसाद, गौतम कुमार आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel