Advertisement
चंदवारा थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन
कोडरमा बाजार : चंदवारा प्रखंड के पत्थलगडा पंचायत के मुखिया जयनारायण रजक को चंदवारा थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह द्वारा 19 जून को अपमानित किये जाने के घटना के विरोध में दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति जिला इकाई द्वारा समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धरना कार्यक्रम के पूर्व कोडरमा थाना परिसर […]
कोडरमा बाजार : चंदवारा प्रखंड के पत्थलगडा पंचायत के मुखिया जयनारायण रजक को चंदवारा थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह द्वारा 19 जून को अपमानित किये जाने के घटना के विरोध में दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति जिला इकाई द्वारा समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धरना कार्यक्रम के पूर्व कोडरमा थाना परिसर से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जुलूस निकाला.
इस दौरान चंदवारा थाना प्रभारी को अविलंब मुअत्तल करो, एससी- एसटी एक्ट को मजबूत करो, भारत बंद कार्यक्रम के दौरान किये गये झूठे मुकदमे वापस लो आदि नारे लगाये जा रहे थे. जुलूस समाहरणालय परिसर के समक्ष आकर सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता विनोद रजक ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिप सदस्य महादेव राम, दलित शोषण मुक्ति मंच के संजय पासवान, दलित नेता प्रेम प्रकाश पासवान, प्रकाश अांबेडकर, मनोज रजक, प्रकाश रजक, सांसद प्रतिनिधि धीरज कुमार आदि मौजूद थे.
अपने संबोधन में महादेव राम ने कहा कि पूरे झारखंड के दलित 1947 के पूर्व की अवधि में जी रहे हैं. चूंकि थाने में उन्हें बैठने की आजादी नहीं है. दलित मुखिया जय नारायण रजक 19 जून को जनता के काम से चंदवारा थाना गये थे. जिन्हें थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह द्वारा अपमानित किया गया. कुर्सी पर बैठने नहीं दिया गया. इससे प्रमाणित होता है कि आज भी दलित आजाद नहीं है. दलितों द्वारा तीन जुलाई को चंदवारा थाना परिसर के समक्ष व्यापक प्रदर्शन किया था और मांग किया था कि थाना प्रभारी को मुअत्तल किया जाये.
दुर्भाग्यवश अभी तक सोनी प्रताप सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इससे दलितों में रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर सोनी प्रताप को मुअत्तल नहीं किया गया, तो हजारीबाग डीआइजी कार्यालय के समक्ष धरना कार्यक्रम किया जायेगा. दलित शोषण मुक्ति मंच के संजय पासवान ने कहा कि राज्य सरकार दलितों के प्रति गंभीर नहीं है. जगह-जगह पर दलितों पर आक्रमण होना दुर्भाग्य है, इसलिए आंदोलन को और भी तेज करने की आवश्यकता है.
प्रेम प्रकाश ने कहा कि हिंदुस्तान का कानून दलितों को संरक्षण नहीं दे पा रही है. एससी एसटी एक्ट को और मजबूत करने की आवश्यकता है. प्रकाश रजक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी एक्ट की आत्मा को निकाल दिया है, जिससे जनता में रोष व्याप्त है. उन्होंने मोदी सरकार से अपील करते हुए कहा कि एससी एसटी एक्ट को और भी मजबूत बनाकर दलितों के मान सम्मान की रक्षा करें. समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज रजक ने कहा कि आज दलितों पर हमला होना दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने राज्य सरकार से इस संबंध में गंभीरता पूर्वक विचार करने की अपील की. जिला अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि भारत बंद के दौरान दलितों को जान बूझकर फंसाया गया है, जबकि उक्त कार्यक्रम भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया गया था. कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि धीरज कुमार, जय नारायण रजक, परमानंद राम, दुर्गा प्रसाद राम, रफीक मियां आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर रमेश प्रजापति, विश्वनाथ रविदास, मोती दास, प्रदीप रजक, राजू रजक, राजेश पासवान, महेश रजक, उमेश रजक, बीरेंद्र रजक, लक्ष्मण रजक, टुकलाल दास, कुमार दास, कामेश्वर राणा, अनिल दास, गुजर पासी, विजय रजक, बद्री रजक, राजेंद्र चौधरी, किशोर दास आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement