10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत

कोडरमा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बाल अधिकारों के संरक्षण से संबंधित फोस्टर केयर एवं स्पॉन्सरशिप स्कीम के प्रभावपूर्ण कार्यान्वयन हेतु गठित टीमों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला न्याय सदन सभागार में हुआ. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा प्रदीप कुमार श्रीवास्तव […]

कोडरमा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बाल अधिकारों के संरक्षण से संबंधित फोस्टर केयर एवं स्पॉन्सरशिप स्कीम के प्रभावपूर्ण कार्यान्वयन हेतु गठित टीमों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला न्याय सदन सभागार में हुआ. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
मौके पर प्रधान जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आम लोगों को बच्चों के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है, तभी बाल अधिकारों का संरक्षण संभव है. अनाथ बच्चों को सर्वांगीण विकास का अवसर प्रदान कर उन्हें समुचित अधिकार दिलाने तथा बच्चों को कुपोषण आदि से बचाने के लिए उन्हें जागरूक करना आवश्यक है. इन टीमों को प्रशिक्षित कर पूरे क्षेत्र में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जायेगा. बच्चों में मानवीय मूल्यों का विकास किये बिना न्याय सबके लिए के सिद्धांत की परिकल्पना नहीं की जा सकती.
प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों के अधिकारों की जागरूकता काफी महत्वपूर्ण हो गयी है. जिला जज प्रथम रमाशंकर सिंह ने कहा कि बच्चे ही कल के भविष्य है तथा बच्चों के अधिकारों के सरक्षण के बिना स्वस्थ समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा ने कहा कि बच्चोंके अधिकार का हनन करना अपराध की श्रेणी में आता है और इसकेलिए आम जनता को सजग रहने की जरुरत है.
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया. इस प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन न्यायिक पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने रिसोर्स पर्सन के रूप में दोनों टीम के सदस्यों को कई विषयों पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया. मौके पर जिला जज द्वितीय संजय कुमार सिंह, सीजेएम विशाल श्रीवास्तव, एसीजेएम अजय कुमार श्रीवास्तव, प्राधिकार के सचिव मिथिलेश कुमार सिंह, एसडीजेएम मो उमर, मुन्सिफ, लूसी सोसेन तिग्गा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी राजीव कुमार सिंह, कमलेश बेहरा, मिस पूजा, प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी मिस लीडिया, फ्रांसिस्का केरकेट्टा, मिस इला कांडपाल, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल शंकर, नजारत उप समाहर्ता कमलेंद्र कुमार सिन्हा, न्यायालयकर्मी राजकुमार राउत, एकता लकड़ा, संतोष कुमार सिंह, अधिवक्ता धीरज जोशी, मनीष कुमार सिंह, बचन देव नाथ आर्या, प्रो एसके पांडेय, मो खुर्शीद, आत्मानन्द कुमार पाण्डेय, नूतन कुमारी, नलिन बिमलेश, मुकेश यादव, पीएलवी अशोक यादव, बालेश्वर राम, तुलसी साव, राजीव कुमार, पाण्डेय शेखर प्रसाद, मीरा कुमारी, पूर्णिमा दास, छोटेलाल यादव, ललिता कुमारी, फूल कुमारी, राजेश कुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें