29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के अधिकार के प्रति संवेदनशील हो पुलिस

कोडरमा बाजार : कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, भारतीय किसान संघ और झारखंड पुलिस कोडरमा के संयुक्त सहयोग से कोडरमा जिला के पुलिस एंव अन्य सरकारी बाल संरक्षण संस्थान के प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बिरसा सांस्कृतिक भवन कोडरमा में शुरू हुआ. इसका समापन 28 को होगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ […]

कोडरमा बाजार : कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, भारतीय किसान संघ और झारखंड पुलिस कोडरमा के संयुक्त सहयोग से कोडरमा जिला के पुलिस एंव अन्य सरकारी बाल संरक्षण संस्थान के प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बिरसा सांस्कृतिक भवन कोडरमा में शुरू हुआ. इसका समापन 28 को होगा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि बच्चों के अधिकार के प्रति पुलिस पदाधिकारी संवेदनशील बने. उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकार व संरक्षण विषय पर बने कानूनों की जानकारी पदाधिकारियों को होनी चाहिए.
वहीं संजय कुमार मिश्र ने कहा कि कोडरमा जिला को बाल मित्र जिला बनाने के दिशा में कई संस्थाए कार्य कर रही है. दिल्ली से आये प्रशिक्षक ज्योति माथुर ने किशोर न्याय अधिनियम में हुए संशोधन के बाद बने कानून में पुलिस पदाधिकारियों की जिम्मेदारी क्या होगी, इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नये किशोर न्याय अधिनियम में बच्चों को तीन भागों में बांटा गया है. अब सभी को इन तीन श्रेणी में आये बच्चों के लिए कानून में क्या क्या प्रावधान है, इसके विषय में जानकारी दिया गया. विदित हो की ज्योति माथुर महिला बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार में काफी दिनों तक अपनी सेवा दे चुकीं हैं.
पुलिस उपाधीक्षक कर्मपाल उरांव ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से हमें बहुत ही लाभ मिलता हैं. जिससे बच्चों के लिए काम करना अासान होता है. एसडीपीओ अनिल शंकर ने कहा कि बच्चों के अधिकार और सुरक्षा के लिए हम सभी को संवेदनशील होकर काम करने कि जरूरत है. ओएसडी नरेश रजक ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से आगे काम करने के लिए ऊर्जा मिलता है.
हम अधिक से अधिक लाभ लेकर अपनी जानकारी को बढ़ाने कि कोशिश करेंगे तभी बच्चों के प्रति बेहतर काम कर पायेंगे. कार्यक्रम में जिला के सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सदस्य, जिला बाल संरक्षण संस्थान के प्रतिनिधि, चाइल्डलाइन के प्रतिनिधि के आलावे कई लोग मौजूद थे. संचालन कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के कार्यकर्ता गोविंद खनाल और सुनील कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें