27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती मामले में लापरवाही बरतने पर एसआइ सस्पेंड

कोडरमा : शहर के विशुनपुर आश्रम रोड में हुए डकैती के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने आदेश जारी कर एसआइ एसएन सिंह को निलंबित कर दिया है. एसपी डाू एम तमिल वाणन ने एसआइ के निलंबन को लेकर मंगलवार देर रात एक आदेश जारी किया. जारी आदेश में डकैती की घटना […]

कोडरमा : शहर के विशुनपुर आश्रम रोड में हुए डकैती के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने आदेश जारी कर एसआइ एसएन सिंह को निलंबित कर दिया है. एसपी डाू एम तमिल वाणन ने एसआइ के निलंबन को लेकर मंगलवार देर रात एक आदेश जारी किया. जारी आदेश में डकैती की घटना के दिन उक्त एसआइ पर अपने कर्तव्य का निर्वाहन सही ढंग से नहीं करने का आरोप है. ज्ञात हो कि बीते दिन आश्रम रोड में सरकारी शिक्षकों वीरेंद्र कुमार व प्रमोद कुमार सिंह के घर में हथियारबंद अपराधियों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया था.
घटना के बाद वीरेंद्र कुमार ने जब पुलिस को सूचना दी थी तो रात के समय पहुंचे एसआइ व अन्य पुलिस कर्मियों के सामने ही अपराधी एक बैग छोड़कर फरार हो गये थे, जबकि पुलिस कर्मियों ने न तो अपराधियों का पीछा किया और न ही गोली चलायी. घटना के बाद इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था. पुलिस पर उठ रहे सवालों के बीच एसपी ने उक्त आदेश जारी कर निलंबित एसआइ को निलंबन अवधि में पुलिस लाइन में रहने का निर्देश दिया है.
इधर, शिक्षक वीरेंद्र कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर डकैती मामले में पुलिस द्वारा निष्क्रियता बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अपने बयान में मैंने प्रतिद्वंदिता के कारण कौलेश्वर साव, अर्जुन साव, लालदेव साव पर घटना के षड़यंत्र में शामिल होने की बात कही है. बावजूद इसके पुलिस न तो इन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है और न ही कोई खुलास कर पा रही है. उन्होंने पूर्व में अपने ऊपर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इन लोगों ने पहले भी मुझे जान से मारने का प्रयास किया है.
इधर, भोंडो मुखिया लालदेव साव व अन्य पर घटना का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाने की बात सामने आने पर चंदवारा प्रखंड भाजपा इकाई ने विरोध जताया है. प्रखंड अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद राणा ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राजनीतिक विद्वेष के कारण मुखिया व अन्य को फंसाया जा रहा है. उन्होंने इस तरह के बयान की निंदा करते हुए पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस के हाथ अब तक कोई खास सुराग नहीं : डकैती के मामले में पुलिस को तीन दिन बाद भी कोई खास सुराग हासिल नहीं हुआ है. पुलिस अलग-अलग लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है, पर घटना में संलिप्तता से हिरासत में लिए गये युवक साफ इंकार कर रहे हैं. तिलैया बस्ती में बरामद आभूषण व मोबाइल के संबंध में भी एक युवक स्पष्ट नहीं बता रहा है.
उसके अनुसार यह उसके दोस्त ने रखा है. ऐसे में पुलिस कोई राज सामने नहीं ला पा रही है. बुधवार को भी एसडीपीओ अनिल शंकर व अन्य पदाधिकारी रजौली, रामगढ़ सहित अन्य जगहों पर छापामारी करते रहे, पर अपराधियों के बारे में जानकारी हासिल नहीं हो सकी.
शहर में चोरी की एक और वारदात
झुमरीतिलैया. डकैती की घटनाओं के बीच शहर में चोरी की एक और वारदात हुई है. चोरों ने गांधी स्कूल रोड के महात्मा गांधी नगर में पटेल भवन के नजदीक स्थित एक बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में पीड़ित संतोष कुमार सिन्हा उर्फ राजू पिता स्व. शंभु प्रसाद ने तिलैया थाना में आवेदन दिया है.
आवेदन में उन्होंने कहा है कि 22 जुलाई की रात वे परिवार सहित शादी समारोह में शामिल होने चाईबासा गये थे. बुधवार को वापस आये तो देखा की अंदर के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है. सामान इधर उधर बिखरा था. चोर चार केवी का स्टेपलाइजर, घड़ी, सोने की अंगूठी चुरा ले गये, जबकि चोरों ने गोदरेज तोड़ने का प्रयास किया, पर वह टूटा नहीं. उन्होंने बताया कि चोर पीछे से पाइप के सहारे छत पर चढ़े और सीढ़ी रूम में बने एस्बेस्टस के छत को उखाड़ कर अंदर घुसे और इसके बाद चोरी की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें