Advertisement
13 प्रवासी मजदूरों को मिला परिचयपत्र
कोडरमा : महिला अधिकार एवं गतिशीलता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीडीओ मिथलेश कुमार चौधरी ने किया. मौके पर संजय अकेला ने कहा कि महिला-पुरुष की बराबरी की कल्पना को साकार करने और महिला अधिकार को सुनिश्चित करने हेतु गांव मे पलायन कर्ता समूह का गठन किया जा […]
कोडरमा : महिला अधिकार एवं गतिशीलता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीडीओ मिथलेश कुमार चौधरी ने किया. मौके पर संजय अकेला ने कहा कि महिला-पुरुष की बराबरी की कल्पना को साकार करने और महिला अधिकार को सुनिश्चित करने हेतु गांव मे पलायन कर्ता समूह का गठन किया जा रहा है, ताकि जो भी महिला-पुरुष अपनी रोजी-रोजगार के लिए बाहर जाते हैं, वे सुरक्षित रूप से जायें और वापस आयें.
साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का शत -प्रतिशत लाभ उन्हें मिले. श्री कुमार ने लोकाई पंचायत के 13 प्रवासी मजदूरों के बीच अंतर्राज्यीय प्रवासी कर्मकार नियोजन व सेवा शर्त विनियमन परिचय पत्र का वितरण किया. कहा कि सरकार की इतनी महत्वाकांक्षी योजना को जमीन उतारने के लिए सहयोग करने के लिए राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान परिवार को धन्यवाद देते हैं. इस योजना से ऐसे लोग लाभान्वित होंगे जो परदेस में जीवन यापन करने गये है और उनके साथ कोई घटना दुर्घटना घट जाती है.
कार्यशाला में संस्था के सचिव मनोज कुमार दांगी ने बताया कि संस्थान जिले के उन तमाम प्रवासी मजदूरों को सरकार की योजनाओं से जोड़ना चाहती है जो जरूरतों को पूरा करने अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए बाहर जाकर बेहतर भविष्य तलाशते हैं और संघर्ष करते है. मौके पर सुनील सिंह पंचायत सचिव लोकाई, किरण कुमारी, संतोष कुमार आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement