कोडरमा : प्रभात खबर की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. विद्यार्थियों के सम्मान के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आठ जुलाई को किया गया है. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से रांची-पटना रोड स्थित शिव वाटिका, झुमरीतिलैया में आयोजित होगा. सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों को समारोह शुरू होने से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा. कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा वर्ष 2018 के मेधावी विद्यार्थियों के निष्ठा के परिणाम को सम्मान का तिलक लगाया जायेगा.
इस दौरान करीब 400 बच्चे सम्मानित किये जायेंगे. प्रभात खबर की ओर से कोडरमा जिले में प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन का यह सातवां वर्ष है. ऐसे में आयोजन को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. सम्मान समारोह में झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय के मेधावी विद्यार्थियों के साथ ही सीबीएसइ बोर्ड 10वीं, 12वीं विज्ञान, वाणिज्य के मेधावी विद्यार्थी व मेडिकल, इंजीनियरिंग में सफल छात्र-छात्राएं, आइसीएसइ बोर्ड के मेधावी विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.
सम्मानित होने वाले विद्यार्थी (झारखंड बोर्ड दसवीं)
सीएम हाइ स्कूल डोमचांच : राहुल कुमार चंद्रवंशी, पीयूष कुमार, सौरव कुमार, चंदन कुमार, सचिन कुमार शर्मा, अनिकेत कुमार, अमन कुमार, शिवम कुमार, रितिक यादव, आशीष कुमार साव, विवेक कुमार, प्रदीप कुमार गोस्वामी, रोशन कुमार, सुरुचि कुमारी, रिया सिंह, ऋषि रानी, शिवानी रानी, सपना कुमारी, संतोषी कुमारी, ईशा सिंह, सारिका सिंह, सागर कुमार शर्मा, राजेश कुमार, भारती राणा, पूजा शर्मा, अाराधना कुमारी.
एसएस हाइ स्कूल बासोडीह सतगांवा : कुंदन कुमार.
एसएस हाइ स्कूल परसाबाद जयनगर : सुधांशु कुमार
हाइ स्कूल जयनगर : सतवीर कुमार शर्मा, विकास कुमार, विश्वजीत कुमार
हाइ स्कूल लतवेधवा जयनगर : विवेक कुमार सिंह, शिवशंकर कुमार, पीयूष कुमार, अंशु भारती, नेहा सिंह, विक्की पांडेय, गणेश यादव, दीपक कुमार, शिवेश गुप्ता.
उवि हिरोडीह जयनगर : सौरव कुमार, परवेश कुमार, उषा कुमारी, सबदर अंसारी.
सीएच प्लस टू उवि झुमरीतिलैया : अभिषेक कुमार, संजय कुमार, बादल कुमार, बेबी राणा, कुलदीप राणा, पवन कुमार पंडित, चंदन पंडित, सुजीत नायक, पिंटू पंडित, प्रशांत कुमार शर्मा, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार सोनी, रोहित कुमार, रितिक कुमार दास, नेहा कुमारी.
सीडी गर्ल्स हाइ स्कूल झुमरीतिलैया : काजल सिंह, रजनी कुमारी, पूजा कुमारी, अंशु कुमारी, रिषिका कुमारी.
रामेश्वर मोदी महादेव मोदी प्लस टू उवि चंदवारा : अजीत कुमार पंडित, रानी कुमारी, करिश्मा कुमारी, काजल कुमारी, अभिषेक कुमार, चंदन कुमार, राहुल कुमार पंडित, राहुल कुमार शर्मा, साजिया अफरीन, धीरज पंडित.
हाइ स्कूल कोडरमा : सूरज राणा, जय सिंह, सचिन कुमार यादव, आशीष कुमार, रूबी कुमारी, सुरभी कुमारी, निकिता कुमारी, अनुराधा कुमारी, राहुल कुमार, श्वेतांशु साव, रोहित कुमार, रवि राम.
परियोजना बालिका उवि कोडरमा : सोनाली कुमारी, निशु कुमारी, अनुपमा कुमारी, संजना कुमारी.
रमेश प्रसाद यादव हाइ स्कूल चाराडीह : विकास कुमार.
उत्क्रमित उवि बेकोबार : मनु कुमार.
मॉडल स्कूल कोडरमा : सुमित कुमार.
उत्क्रमित उवि इंदरवा देहाती : जितेंद्र पंडित, सुमन कुमारी.
परियोजना उवि देवीपुर मरकच्चो : माया गुप्ता, सुरज साव, कुंदन कुमार दास, मुन्ना कुमार यादव, शंकर साव, दीपक कुमार दास.
उवि फुलवरिया : सूरज देव मेहता.
एसवी हाइ स्कूल मरकच्चो : करण कुमार, सुजीत कुमार.
उत्क्रमित उवि जयपुर कांको : बिट्टू कुमार, नितेश कुमार, प्रिया कुमारी.
स्वामी विवेकानंद पब्लिक हाइ स्कूल बुच्चीटांड़ : संतोषी कुमारी, मधु कुमारी, संजीत कुमार, पप्पू कुमार, चंदन कु. साव, रोहित कुमार यादव, रोहित कुमार, पंकज यादव.
स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल नवलशाही : रिजवाना कौशर, प्रीति कुमारी, तवस्सुम खातुन, अंश्विता कुमारी, बबलू कुमार गुप्ता, संजू कुमारी, आमिर खान.
सीबीएसइ दसवीं
ग्रिजली विद्यालय की कोमल सिन्हा