21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांसा देकर उड़ा लिए ” 44 हजार

काउंटर के सामने ही दो युवकों ने बातों में उलझा उड़ा लिए रुपये और हो गये फरार झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के सामंतो पेट्रोल पंप के पास स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शुक्रवार को एक व्यक्ति से उचक्कों ने झांसा देकर 44 हजार रुपये उड़ा लिये. भुक्तभोगी ने इसकी सूचना बैंक प्रबंधन […]

काउंटर के सामने ही दो युवकों ने बातों में उलझा उड़ा लिए रुपये और हो गये फरार

झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के सामंतो पेट्रोल पंप के पास स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शुक्रवार को एक व्यक्ति से उचक्कों ने झांसा देकर 44 हजार रुपये उड़ा लिये. भुक्तभोगी ने इसकी सूचना बैंक प्रबंधन व पुलिस को दी है. सूचना पर मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की, पर तब तक उचक्के फरार हो चुके थे. जानकारी के अनुसार सामंतो पेट्रोल पंप के बगल निवासी अखिलेश कुमार सिंह (पिता रामानंद सिंह) ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया झुमरीतिलैया शाखा से शुक्रवार को एक लाख रुपये की निकासी की. कैश काउंटर से जैसे ही उन्होंने निकासी की, वहां मौजूद एक युवक ने उन्हें कहा कि आपको मिली गड्डी में कटा हुआ रुपया है.
यह कहते उसने गड्डी उनके हाथ से अपने हाथ में ले लिया और कटा नोट दिखाने लगा, तभी उनके पास एक अन्य सहयोगी युवक ने श्री सिंह का ध्यान भटकाने के लिए उनके पास अपना निकासी फॉर्म दिखा कर पूछने लगा कि चाचा बतायें कि यह फॉर्म सही भरे हैं या नहीं. इतनी ही देर में दूसरे युवक ने मौके का फायदा उठाकर उनकी गड्डी से 44 हजार रुपये निकाल लिये और शेष नोटों का बंडल भुक्तभोगी को थमा दिया. श्री सिंह जब अपने रुपये की गिनती करने लगे उसी दौरान दोनों युवक फरार हो गये. श्री सिंह ने गिनती में कम नोट देख कर वहां तैनात गार्ड से पूछा की हरा शर्ट पहने दो युवक कहां गये, तो गार्ड कुछ नहीं बता पाया.
भुक्तभोगी अखिलेश ने बैंक मैनेजर को मामले की जानकारी दी. इस पर उन्होंने कहा कि थाना में इसकी सूचना दीजिए. सूचना पाकर थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान दल बल के साथ बैंक पहुंचे और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा, मगर उसमें अपराधियों की शक्ल साफ नहीं दिख रही थी. भुक्तभोगी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बैंक का सीसीटीवी जब बैंक के अंदर के लोगों की तस्वीर साफ नहीं दिखाती, तो ऐसे में यदि बाहर कोई घटना घटे तो और भी पता नहीं चलेगा. उन्होंने बैंक कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और इस संबंध में तिलैया थाना में एक लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें