सुरक्षा के दृष्टिकोण से हिंदू एकता मंच को प्रतिवाद मार्च निकालने की अनुमति नहीं
Advertisement
तनाव की संभावना, प्रतिवाद मार्च पर रोक
सुरक्षा के दृष्टिकोण से हिंदू एकता मंच को प्रतिवाद मार्च निकालने की अनुमति नहीं एसडीओ ने जारी किया पत्र झुमरीतिलैया : कोडरमा थाना क्षेत्र के कोलगरमा में उत्पन्न विवाद को शांत कराने को लेकर हुए प्रयास के बाद अब मामला दूसरा मोड़ लेता नजर आ रहा है. धरना समाप्त करने के दौरान जिप अध्यक्ष शालिनी […]
एसडीओ ने जारी किया पत्र
झुमरीतिलैया : कोडरमा थाना क्षेत्र के कोलगरमा में उत्पन्न विवाद को शांत कराने को लेकर हुए प्रयास के बाद अब मामला दूसरा मोड़ लेता नजर आ रहा है. धरना समाप्त करने के दौरान जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता द्वारा दिये गये बयान से संबंधित वीडियो के वायरल होने के बाद आपत्तिजनक टिप्पणी व जान से मारने की धमकी देने की बात सामने आने पर हिंदू एकता मंच ने मोर्चा खोलने का निर्णय लिया था. मंच की ओर से नौ जून की शाम शहर में प्रतिवाद मार्च निकालने का एलान किया गया था, पर जिला प्रशासन ने अब प्रतिवाद मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी है. ऐसे में अब इस मार्च को स्थगित कर दिया गया है. बताया जाता है
कि विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट में अभी भी सांप्रदायिक तनाव का माहौल उत्पन्न होने की संभावना जतायी गयी है. यही नहीं जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता की सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रतिवाद मार्च को निकाला जाना उचित नहीं बताया गया है. इस संबंध में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने पत्र जारी किया है. जारी पत्र में कहा गया है कि एसपी विशेष शाखा की रिपोर्ट के अनुसार बयानबाजी के बाद जिप अध्यक्ष के विरुद्ध असामाजिक तत्वों द्वारा अमर्यादित टिप्पणी व राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर से जाने से मारने की धमकी दी जा रही है. इसको लेकर जिप अध्यक्ष ने नवलशाही थाना में कांड संख्या 48/18 दर्ज कराया है.
दर्ज मामले में झाविमो के केंद्रीय महासचिव खालीद खलील व अन्य चार को आरोपी बनाये जाने से एक समुदाय में भारी रोष की संभावना है. ऐसे में सांप्रदायिक तनाव का माहौल उत्पन्न होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है. इस रिपोर्ट के आधार पर एसडीओ ने हिंदू एकता मंच को प्रतिवाद मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी है.
हिंदू एकता मंच ने दिया एक सप्ताह का समय : इधर, एसडीओ द्वारा प्रतिवाद मार्च निकाले जाने की अनुमति नहीं देने के बाद शुक्रवार को हिंदू एकता मंच के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की. बाइपास रोड स्थित शिव वाटिका में बातचीत में मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के विरुद्ध सोशल मीडिया में की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी घोर निंदनीय है. उन्हें जान मारने की धमकी तक दी जा रही है. नारी के सम्मान व सुरक्षा को लेकर नौ जून की शाम चार बजे झंडा चौक से स्टेशन काली मंदिर तक प्रतिवाद मार्च निकाला जाना था, पर इसकी अनुमति प्रशासन ने नहीं दी है. हम लोगों ने प्रशासन के आग्रह पर मार्च को स्थगित कर दिया है,
पर जिप अध्यक्ष की सुरक्षा बढ़ाने व उनके द्वारा दर्ज मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक सप्ताह का समय पुलिस प्रशासन को देते हैं. अगर ये कार्य नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. मंच के संयोजक विनय कुमार शांडिल्य, विशाल भदानी, दीपक गुप्ता, गोपाल सिंह, अविनाश कुमार ने कहा कि विगत दिनों कोलगरमा में उत्पन्न विवाद जिला प्रशासन की ढुलमुल नीति के कारण तूल पकड़ता गया. भय में जी रहे लोग समाहरणालय में धरना पर बैठे तो आधी रात उन पर लाठीचार्ज किया गया.
घटना को लेकर हिंदू संगठन व लोग आक्रोशित हुए, तो जिला प्रशासन आक्रोशित लोगों को शांत करने में विफल रहा. प्रशासन के आग्रह पर जिप अध्यक्ष ने लोगों को शांत कराया. इस दौरान उनके द्वारा दिये गये बयान का वीडियो बनाकर असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ मरोड़ कर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया गया. इसी पर अभद्र व आपत्तिजनक टिका टिपण्णी की गयी. इस तरह एक सम्मानित नारी का सम्मान तार-तार किया जा रहा है. जान से मारने की धमकी के कारण हम सभी लोग जिप अध्यक्ष की सुरक्षा को बढ़ा कर जेड प्लस करने की मांग करते है
अमर्यादित टिप्पणी का विरोध
जिप अध्यक्ष के विरुद्ध सोशल मीडिया पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी का सूचना अधिकार मंच के सचिव आरके बसंत ने विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि आज के दौर में राजनीति का स्तर इतना गिर गया है कि कब किसके खिलाफ कौन अभद्र टिप्पणी कर दे यह समझ से परे है. उन्होंने कहा कि जिप अध्यक्ष ने विवाद को सुलझाने को लेकर पहल की. उन्हीं के प्रयास से लोगों ने धरना समाप्त किया, जबकि अन्य ने सिर्फ वोट की राजनीति की है. उनके अलावा मंच के बहादुर प्रसाद यादव, रंजीत कुमार, रामनरेश सिंह, शंभूनाथ पांडेय, प्रो राम विनोद कुमार ने अमर्यादित टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement