कोडरमा : समाहरणालय के सभा कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त ने जनता दरबार लगाया. इसमें परसाबाद जयनगर निवासी वकील सिंह ने जमीन की मालगुजारी रसीद अपने नाम निर्गत करने हेतु आवेदन दिया. देवानंद सिंह ने छह महीने से आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने का आरोप राजस्व कर्मचारी व अंचल अधिकारी कोडरमा पर लगाया. जानकी देवी (पति- सुखदेव सिंह, ग्राम- नवादा, जयनगर ने राशन कार्ड दिलवाने का अनुरोध किया. संजय साव (पिता- रमण साव),
ग्राम- डोंगोडीह नवलशाही ने अपनी जमीन पर विद्युत शक्ति उपकेंद्र बनाने से रोकने को लेकर आवेदन दिया. किरण देवी, ग्राम- बभनडीह मरकच्चो ने घर के सामने सरकारी चापाकल पर कब्जा करने का आरोप अन्य पर लगाया है. कैलाश यादव निवासी पूतो ने कैंसर का इलाज के लिए सहायता राशि हेतु आग्रह किया. सीता देवी डोमचांच ने पारिवारिक पेंशन लाभ दिलवाने, बिसोडीह की ग्रामीण जनता ने विभिन्न मांगों व बंदोबस्ती जमीन का मुआवजा नहीं दिये जाने, जगनी देवी कांको चंदवारा ने सादा कार्ड रद्द कर पीएच कार्ड निर्गत करने हेतु आवेदन दिया. जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों पर उचित कार्रवाई का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया.