कोडरमा : ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एनएसएस यूनिट व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय समर कैंप का शनिवार को समापन हुआ. इसमें ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा गोद ली गयी इंदरवाटांड़ की बालिकाओं ने शिरकत की. कैंप का नेतृत्व प्रत्येक दिन अलग-अलग हाउस के प्रशिक्षुओं ने किया. इसमें राधाकृष्णन, अरस्तु, विवेकानंद व रूसो हाउस शामिल थे. इन हाउस के माध्यम से बालिकाओं के लिए चॉकलेट रेस व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
साथ ही व्यर्थ सामग्री से उपयोगी सामग्री का निर्माण, गुब्बारा रेस, फर्स्ट एड बॉक्स का निर्माण, आग के प्रयोग बिना खाद्य सामग्री का निर्माण करना दिखाया गया. अंतिम दिन बालिकाओं को प्रेरणात्मक व शिक्षा प्रद चलचित्र दिखाया गया, जिनमें दुलारी, पूजा, काजल, रूबी, सुजीता, चंपा, मधु, सुमन, रूबी, बबीता आदि ने पुरस्कार जीता. कॉलेज प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी ने बताया कि इस छह दिवसीय समर कैंप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य गर्मी छुट्टी का सदुपयोग कर बालिकाओं का सर्वांगीण विकास करना था. इस अवसर पर डॉ चौधरी, प्रेम प्रकाश, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो मृदुला भगत आदि मौजूद थे.