जनता के लिए पुलिस रहेगी समर्पित
Advertisement
अवैध कार्य व अपराध पर लगायेंगे अंकुश
जनता के लिए पुलिस रहेगी समर्पित कोडरमा बाजार : जिले के 21वें पुलिस अधीक्षक के रूप में 2008 बैच के आइपीएस अधिकारी एम तमिल वाणन ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. वाणन इसके पूर्व अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) रांची में पदस्थापित थे. इसके पूर्व वे जमशेदपुर में एएसपी, सिटी एसपी, खूंटी व रामगढ़ में बतौर […]
कोडरमा बाजार : जिले के 21वें पुलिस अधीक्षक के रूप में 2008 बैच के आइपीएस अधिकारी एम तमिल वाणन ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. वाणन इसके पूर्व अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) रांची में पदस्थापित थे. इसके पूर्व वे जमशेदपुर में एएसपी, सिटी एसपी, खूंटी व रामगढ़ में बतौर एसपी रह चुके हैं.
ज्ञात हो कि कोडरमा की निवर्तमान एसपी शिवानी तिवारी का गढ़वा में बतौर एसपी स्थानांतरण हो गया है. पदभार ग्रहण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के क्रम में नये एसपी वाणन ने कहा कि पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए होती है. यहां की जनता, व्यवसायी, महिला व बच्चे भयमुक्त वातावरण में रहें, इसके लिए कार्य किया जायेगा. आम लोग अपनी समस्याओं को लेकर उनसे कभी भी मिल सकते है.
उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने व अपराध पर नियंत्रण रखने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. खास कर अवैध शराब और अन्य गैर कानूनी कार्यों पर प्राथमिकता के साथ अंकुश लगाया जायेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अलग-अलग जगह में अलग-अलग चुनौतियां होती है. जरूरत के आधार पर प्राथमिकताएं तय कर अपराध पर अंकुश लगाने का कार्य किया जायेगा. इसके पूर्व एसपी के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस अवसर पर एसडीपीओ अनिल शंकर, कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह, तिलैया थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान, पुलिस निरीक्षक केपी यादव समेत विभिन्न थानों के थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement