Advertisement
शहीदों की कुर्बानी बेकार नहीं जाने देंगे
साथियों को भाकपा माले ने किया याद मरकच्चो : मरकच्चो गोलीकांड की 16वीं बरसी के अवसर पर सोमवार को शहीद मैदान के शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर माले कार्यकर्ताओं ने शहीदों को याद किया. प्रति दो मिनट का मौन रखकर शहीरों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके पूर्व माले नेता शहीद अशोक यादव के पिता गाजो […]
साथियों को भाकपा माले ने किया याद
मरकच्चो : मरकच्चो गोलीकांड की 16वीं बरसी के अवसर पर सोमवार को शहीद मैदान के शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर माले कार्यकर्ताओं ने शहीदों को याद किया. प्रति दो मिनट का मौन रखकर शहीरों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके पूर्व माले नेता शहीद अशोक यादव के पिता गाजो महतो द्वारा शहीद बेदी के समीप झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम में माले नेता सह पूर्व जिप सदस्य रामधन यादव, जिला सचिव मोहन दत्ता, राजकुमार पासवान, प्रेम प्रकाश, सबिता सिंह, शहीद महेश सिंह की पत्नी संगीता सिंह व शहीद रत्न मोदी के परिजन उपस्थित थे.
कार्यकर्ताओं ने माले नेता शहीद कामरेड महेश सिंह, अशोक यादव व रत्न मोदी अमर रहे अमर रहे के नारे लगाये. मौके पर माले नेता रामधन यादव ने कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर कार्यक्रम बड़ा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानी बेकार नहीं जाने देंगे. सत्ता पक्ष द्वारा विधानसभा में स्थानीय समस्याओं को नहीं उठाया जाता है. मरकच्चो में बिजली, पेयजल, सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण अतिआवश्यक है, लेकिन इस ओर वर्तमान विधायक व सांसद का ध्यान ही नहीं है. भाजपा हर मोर्चे पर विफल हो रही है.
जिला सचिव मोहन दत्ता ने कहा कि भाजपा की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. यह पूंजीपतियों की कठपुतली बनी हुई है. कार्यक्रम को प्रेम प्रकाश, सबिता सिंह समेत कई माले नेताओं ने संबोधित किया.
इस अवसर पर नारायण मोदी, सहदेव यादव, श्रीकांत पांडेय, मंसूर आलम, शिबू यादव, संदीप कुमार, मुमताज खान, नागेश्वर प्रसाद, बसंत साव, सुरेश साव, बबन मेहता, किशन मेहता, सेराज खान, तालेवर दास, धीरज यादव, भुनेश्वर ठाकुर, तुलसी राणा, बीरेंद्र यादव, राजु राणा, भुनेश्वर दास, सेराजउद्दीन, असगर अंसारी समेत सैकड़ो माले कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement