चरमरा गयी है आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था
किशोर प्रसाद यादव
झुमरीतिलैया : सरकार द्वारा 0-6 वर्ष के आयु के बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रो का गठन किया गया. इसके लिए पर्याप्त मात्र में राशि भी निर्गत की जाती है, मगर उक्त राशि बच्चों तक पहुंचे, इसके पूर्व ही राशि की बंदरबांट हो जाती है.
ऐसे कई कारणों से विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल बेहाल है. यही नहीं, सरकारी विद्यालयों में भी गड़बड़ी का खेल चल रहा है. फरजी नामांकन दिखा कर मध्याह्न् भोजन की राशि में गड़बड़- घोटाला किया जाता है. इसके अलावा उपस्थिति भी ज्यादा दिखायी जाती है. मंगलवार को प्रभात खबर की टीम ने कुछ ऐसा ही नजारा देखा.