Advertisement
ईसा मसीह ने दिशाहीनों को दिखायी दिशा
जयनगर : सीबीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त एप्रीसिएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद में क्रिसमस डे का आयोजन किया गया. मौके पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम के माध्यम से समस्त मानवता के लिए शांति, सौहार्द्र, दया, प्रेम व भाईचारा का संदेश दिया गया. इस दौरान शांत क्लॉज बने बच्चे ने सबको खूब हंसाया. मौके […]
जयनगर : सीबीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त एप्रीसिएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद में क्रिसमस डे का आयोजन किया गया. मौके पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम के माध्यम से समस्त मानवता के लिए शांति, सौहार्द्र, दया, प्रेम व भाईचारा का संदेश दिया गया.
इस दौरान शांत क्लॉज बने बच्चे ने सबको खूब हंसाया. मौके पर कठपुतली डांस व मैजिक शो भी हुआ. वहीं बिहार से आये जादूगर संजय कुमार व चंद्रशेखर ने जादू दिखाया.
जादूगर ने वर्तमान, भूत व भविष्य की तुलना करते हुए उसके आयामों व परिणामों, गुरु-शिष्य के संबंधों पर प्रकाश डाला. निदेशक मुंशी यादव ने कहा कि ईसा मसीह का जन्म दिशाहीनों को दिशा दिखाने के लिए हुआ था. उन्होंने अपने जीवन काल में दिशाहीनों को दिशा दिखाने का काम किया. विषम परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया. प्रभु यीशु की कृपा व शिक्षा से मानव के अंदर का विकार दूर हुआ और उसके अंदर परोपकार, प्रेम व दया का समावेश हुआ. उन्होंने बच्चों को माता-पिता व गुरुजनों का आदर करने की बात कही.
इस अवसर पर शिक्षक अर्जुन यादव, मिथलेश गुप्ता, रामजन्म सिंह, आनंद कुमार, रतन कुमार गुप्ता, अनिल पंडित, उमेश यादव, अमृत लाल, मुन्ना राणा, पंकज पंडित, प्रियंका कौर, सुशीला एक्का, प्रिति कुमारी, अगुस्टिना मिंज, गीता, कमिल कुजूर आदि ने भी विद्यार्थियों को क्रिसमस व नववर्ष की बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement