कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहनों की जांच के दौरान कार में लोड शराब को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के मुताबिक उक्त शराब रांची से अवैध रूप से पटना ले जाया जा रहा था. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
Advertisement
शराब लदी कार जब्त, एक गिरफ्तार
कोडरमा बाजार: पड़ोसी राज्य बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद लगातार जिले के रास्ते शराब की तस्करी हो रही है. मंगलवार की रात कोडरमा थाना पुलिस व पीसीआर नंबर दो की पुलिस ने अवैध शराब लेकर बिहार जा रहे एक कार को जब्त किया. जब्त कार में भारी मात्रा में देसी शराब का […]
कोडरमा बाजार: पड़ोसी राज्य बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद लगातार जिले के रास्ते शराब की तस्करी हो रही है. मंगलवार की रात कोडरमा थाना पुलिस व पीसीआर नंबर दो की पुलिस ने अवैध शराब लेकर बिहार जा रहे एक कार को जब्त किया. जब्त कार में भारी मात्रा में देसी शराब का पाउच बोरे में रखा था. पुलिस टीम ने मौके पर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार पीसीआर नंबर दो की टीम ने देर रात वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के चाराडीह के समीप इंडिगो कार (जेएच-01-1285) को संदेह होने पर रुकने का इशारा किया, पर चालक ने वाहन भगाने का प्रयास किया. पुलिस टीम ने कार को पकड़ा तो उसकी जांच में आठ बोरा में रखे 1800 देसी शराब की पाउच बरामद हुए. इस मामले में कार में सवार मांडू निवासी सौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान अंधेरे का लाभ उठा कर कार चालक रांची निवासी मुकेश कुमार फरार होने में सफल रहा. जब्त शराब पर झारखंड उत्पाद मसालेदार शराब अंकित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement