जानकारी के अनुसार डीसी के द्वारा पूर्व में गठित जांच दल ने इस अस्पताल पर बिना सर्जन व महिला रोग विशेषज्ञ के ऑपरेशन व अन्य इलाज करने का मामला पाया था. इसकी जानकारी जिला स्तरीय टीम को मिलने पर गत दिनों टीम ने अस्पताल संचालक को नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया था.
उक्त समय अवधि पूरा होने पर पुन: जब एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, सिविल सर्जन डाॅ बीपी चौरसिया व कोडरमा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रंजीत कुमार अस्पताल पहुंचे तो स्थिति जस की तस पायी गयी. इस पर टीम ने नाराजगी जताते हुए अस्पताल के ओटी रूप व प्रसव गृह कक्ष को सील कर दिया. यहां पर बिना सर्जन, महिला रोग विशेषज्ञ के ऑपरेशन किये जाने की बात एक बार फिर सामने आयी. हालांकि अस्पताल में संचालित डॉक्टर के ओपीडी को इसलिए सील नहीं किया गया, क्योंकि इसका निबंधन एक डॉक्टर के नाम पर मिला.