22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियों की शिक्षा पर दें विशेष ध्यान : शिक्षा मंत्री

झुमरीतिलैया: प्रांतीय यादव महासभा झारखंड के राज्य परिषद सभा की बैठक रविवार को लाराबाद स्थित कैंब्रिज बीएड काॅलेज में प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर स्वागत समिति की अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि हम सभी को दलगत भावना से ऊपर उठ कर समाज के विकास के […]

झुमरीतिलैया: प्रांतीय यादव महासभा झारखंड के राज्य परिषद सभा की बैठक रविवार को लाराबाद स्थित कैंब्रिज बीएड काॅलेज में प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर स्वागत समिति की अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि हम सभी को दलगत भावना से ऊपर उठ कर समाज के विकास के लिए आगे आने की जरूरत है.

15 अप्रैल 2018 को रांची में आयोजित होनेवाले प्रदेश सम्मेलन की सफलता के लिए अभी से जुट जायें. साथ ही समाज में जो भी अच्छा काम कर रहे हैं या समाज के वे लोग जो दूसरों के लिए मिसाल बन रहे हैं, उन्हें सम्मानित करें. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने बेटों की परवरिश करते हैं, उसी प्रकार हमें अपने बेटियों की भी परवरिश करनी चाहिए. उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोडरमा जिले में यादव बहुल जनसंख्या होने के बाद भी आज तक यादव धर्मशाला नहीं बन पाना दुख की बात है, पर अब यह शीघ्र बन जायेगा. धर्मशाला के लिए जमीन की रजिस्ट्री हो गयी है. जल्द ही जमीन का भूमि पूजन होगा.

देवघर से आये पूर्व विधायक राज किशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि आज यादव एकजुट नहीं है. ऐसे में समाज का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है. सबसे पहले हम सभी को अपने खटाल वाले धंधे को बंद करना पड़ेगा, क्योंकि इससे समाज में हमें नीचा समझा जाता है. यादव सम्मेलन एक दिन का न होकर तीन या सात दिन का होना चाहिए, जिससे सबों को अपनी बातें रखने का मौका मिल सके. वहीं यादव महासभा की महिला अध्यक्ष मेघावती आर्य ने कहा कि जब तक हम मजबूत व एकजुट नहीं होंगे हमारा संगठन मजबूत नहीं हो सकता. बैठक के समापन पर श्रीनगर में शहीद हुए जवान ब्रजकिशोर यादव की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इससे पहले स्वागत भाषण कार्यकारी अध्यक्ष मीरा कुमारी ने दिया.
इस अवसर पर महासभा के उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह, प्रदेश सचिव सुधीर गोप, महासचिव राजू यादव, डाॅ मेघावती, रांची जिला अध्यक्ष हरि प्रसाद यादव, कोडरमा जिला अध्यक्ष रामेश्वर यादव, विजय घोष, बासुकी यादव, पूरन यादव, जयराम सिंह, छोटू सिंह, चुनचुन यादव, उमेश यादव, रमेश प्रसाद यादव, वृंद बिहारी यादव, पलामू जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव, रामगढ़ जिला अध्यक्ष हरि गोप, गोड्डा जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव, गिरिडीह जिला अध्यक्ष छोटू सिंह, हजारीबाग जिला अध्यक्ष उमेश यादव, लातेहार जिला अध्यक्ष वृंद बिहारी यादव, बोकारो जिला अध्यक्ष बढ़न यादव, शंकर यादव, विजय यादव, पवन यादव, मीरा कुमारी, धनबाद जिला अध्यक्ष जयराम सिंह यादव, महिला प्रकोष्ठ धनबाद की जिला अध्यक्ष रीता यादव, विनोद यादव, सुरेश कुमार यादव, वीरेंद्र यादव, किरण यादव, निशु यादव, अनुराग मंडल, अर्चना यादव, देवघर जिला अध्यक्ष कृष्णा यादव सहित यादव महासभा के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें