डोमचांच पुलिस ने मंगलवार को आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया, वहीं पीड़िता की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता का अपेंडिस का आॅपरेशन होने की बात कह कर आरोपी ने उसकी मां को बेटी को अपने साथ ले जाने को कहा. पीड़िता जब अपने घर डोमचांच पहुंची, तो रिश्तेदारों ने आॅपरेशन का कोई निशान नहीं देख लड़की से पूछा, तो पूरी आपबीती उसने बतायी. नाबालिग के अनुसार एक वर्ष पूर्व परिजनों ने सौतेले नाना के यहां रहने व काम करने के लिए भेजा था. यहीं पर छह माह पूर्व चाकू की नोक पर नाना ने दुष्कर्म किया. इसकी जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी दी. इस दिन के बाद से उसका लगातार यौन शोषण करता रहा, जब वह गर्भवती हो गयी, तो आरोपी उसे लेकर तिलैया की एक निजी अस्पताल में ले जाकर गर्भपात करा दिया.
इस मामले को लेकर पीड़िता की मां जब लड़की को लेकर अपने साथ तिलैया थाना आवेदन देने जा रही थी, तो आरोपी ने नीरु पहाड़ी के पास रोक पीड़िता को जबरन अपने साथ भगा ले गया. आवेदन लेकर मां पहले तिलैया थाना पहुंची, इसके बाद वापस डोमचांच थाना भेज दिया गया, जहां पुलिस ने आवेदन के आधार पर कार्रवाई शुरू की. डोमचांच थाना के एसआइ विनोद कुमार सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पीड़िता को बरामद किया.