12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसमाडीह की टीम ने उद्घाटन मैच जीता

कोडरमा बाजार: प्रकृति पर्व करमा जिले में पूरे उल्लास और भक्तिभाव के साथ मना. युवतियाें ने करम डाली की पूजा कर अपने भाइयों की लंबी उम्र तथा अच्छी बारिश की कामना की. करमा पर्व को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्यक्रम हुए. जिला मुख्यालय स्थित मरियमपुर में आदिवासी रीति-रिवाज से करम डाली की पूजा की […]

कोडरमा बाजार: प्रकृति पर्व करमा जिले में पूरे उल्लास और भक्तिभाव के साथ मना. युवतियाें ने करम डाली की पूजा कर अपने भाइयों की लंबी उम्र तथा अच्छी बारिश की कामना की.

करमा पर्व को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्यक्रम हुए. जिला मुख्यालय स्थित मरियमपुर में आदिवासी रीति-रिवाज से करम डाली की पूजा की गयी. यहां आदिवासी युवक-युवतियों द्वारा जंगल से करम डाली को नाचते गाते लाया गया. पाहन नंदू उरांव ने डाली को स्थापित किया गया. तत्पश्चात निर्जला उपवास किये आदिवासी युवतियों ने करम डाली की पूजा की. बाद में पाहन के नेतृत्व में उपवास रखनेवाली युवतियों ने अपना उपवास तोड़ा. यहां देर शाम तक मांदर की थाप पर आदिवासी युवक-युवतियां थिरकते रहे.

मौके पर पवन माइकल कुजूर, वाल्टर तिग्गा, ब्लासियूस एक्का, उषा कांति लकड़ा, ज्योति तिर्की, तारासीयूस कुजूर, बेंजामिन एक्का, डॉ कमला तिर्की, डॉ विमल प्रसाद, रजनी बाड़ा, रवि बाड़ा, सुनीता किंडो, सूफिया गुड़िया, प्रमोद किंडो आदि मौजूद थे. इधर, गैर आदिवासी क्षेत्रों में भी करमा पूजा धूमधाम से मनाया गय. जिला मुख्यालय के अलावे झुमरीतिलैया, डोमचांच ,मरकच्चो ,चंदवारा ,सतगांवा ,जयनगर आदि क्षेत्रों में करमा पूजा पारंपरिक तरीके से संपन्न हुआ. महावीर मुहल्ला में आयोजित करमा पूजा में दिन भर युवतियाें ने निर्जला उपवास रखकर शाम को पूरे विधि विधान से पूजा की. रात में जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके संतोषी कुमारी, टुन्नू कुमारी, पूजा कुमारी, अंशु कुमारी, पिंकी देवी, अमित कुमार, सोनू कुमार, सूरज कुमार, छोटू कुमार, भीम कुमार, रौशन कुमार, अक्षय कुमार, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel