30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनरह्वील क्लब ने आरएलएसवाइ कॉलेज में किया पौधरोपण

झुमरीतिलैया: इनरह्वील क्लब ने रामलखन सिंह यादव काॅलेज में मंगलवार को पौधरोपण कार्यक्रम किया. मुख्य अतिथि के रूप में आरएलएसवाइ काॅलेज के प्राचार्य हलधर प्रसाद मौजूद थे. उन्होंने इनरह्वील क्लब को आयोजन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि पौधरोपण एक ऐसा कार्य है, जो पूरे मानव समाज की रक्षा के लिए है. ऐसे कार्यों […]

झुमरीतिलैया: इनरह्वील क्लब ने रामलखन सिंह यादव काॅलेज में मंगलवार को पौधरोपण कार्यक्रम किया. मुख्य अतिथि के रूप में आरएलएसवाइ काॅलेज के प्राचार्य हलधर प्रसाद मौजूद थे. उन्होंने इनरह्वील क्लब को आयोजन के लिए बधाई दी.

उन्होंने कहा कि पौधरोपण एक ऐसा कार्य है, जो पूरे मानव समाज की रक्षा के लिए है. ऐसे कार्यों को और आगे बढ़ाने की जरूरत है. हमारा कॉलेज आप के इस पुनीत कार्य में तन-मन से सहयोग देने को तैयार है. कार्यक्रम की परियोजना निदेशक आशा गुप्ता थी.

मौके पर आम, सागवान, अशोक, गुलमोहर, कदम आदि के पौधे लगाये गये. मौके पर क्लब की अध्यक्ष ज्योति झा, सचिव रजनी कंधवे, सरिता विजय, ऋतु सेठ, काजल गुप्ता, रंजीता सेठ, अमरजीत छाबड़ा, मुक्ता बरहपुरिया, आरती भदानी, दीपाली भदानी, रीना खेतान, ममता बड़गवे, नीलम वैसखियार, आरएलएसवाइ काॅलेज के आरके गुप्ता, केके कमल, प्यारेलाल यादव, दिनेश प्रसाद, नीता कुमारी, एसएल जोजो, एसके पटेल, शशिकांत तिवारी, कमलेश कुमार कमल, सुभद्रा कुमारी पटेल, नीतू कुमारी, सूरज अली, विष्णु देव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें