Advertisement
शैक्षणिक समस्याओं को लेकर दिया सांकेतिक धरना
कोडरमा बाजार : जेजे काॅलेज में शैक्षणिक समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया. धरना पर बैठे परिषद के सदस्यों ने बताया कि झारखंड के सभी विश्वविद्यालय व कालेजों में विभिन्न समस्याएं हैं, जिसका सर्वेक्षण अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा विवि व महाविद्यालय कैंपस में किया गया था. […]
कोडरमा बाजार : जेजे काॅलेज में शैक्षणिक समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया.
धरना पर बैठे परिषद के सदस्यों ने बताया कि झारखंड के सभी विश्वविद्यालय व कालेजों में विभिन्न समस्याएं हैं, जिसका सर्वेक्षण अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा विवि व महाविद्यालय कैंपस में किया गया था. इसके बाद शैक्षणिक समस्याओं को लेकर पूरे राज्य में विवि व महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
जेजे कालेज में आयोजित धरना के बाद जिला संयोजक शंकर साव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने प्राचार्य डाॅ युगल प्रसाद को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इसमें महाविद्यालय में बंद हुए तीन विषय मनोविज्ञान, गृह विज्ञान व भूगोल की पढ़ाई पुनः आरंभ करने, स्नातक व पीजी के सभी विषयों के शिक्षक उपलब्ध कराने, 180 दिनों की पढ़ाई सुनिश्चित करने, महाविद्यालय में एनसीसी की व्यवस्था करने, बंद पड़े शौचालय को चालू करने, प्रत्येक विभाग में पेयजल की व्यवस्था करने, छात्र कॉमन रूम की व्यवस्था करने, एटीएम या स्वीप मशीन की व्यवस्था करने, पुस्तकालय में सभी विषयों की पुस्तकें उपलब्ध कराने, महाविद्यालय परिसर में अलग से परीक्षा भवन का निर्माण कराने, डिग्री के विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड को शामिल करने, महाविद्यालय के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण करने की मांग शामिल हैं.
मौके पर छात्र संघ के सह सचिव आकाश कुमार, पूर्व जिला संयोजक राहुल सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लखन कुमार सिंह, अध्यक्ष रवि कुमार, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, कमल नारायण, राजकुमार, अनिल कुमार, सूरज साव, विशाल, अमित कुमार, रोहित कुमार, अमन साव, सुरेंद्र, कुंदन पंडित, संजय कुमार दास, भोला कुमार दास, राजेश कुमार, ईश्वर लाल, राजेश मोदी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement