मरकच्चो. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना अंतर्गत प्रखंड के डगरनवा पंचायत अंतर्गत ग्राम बंदर चौकवा में गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उपायुक्त ऋतुराज पहुंचे और स्टाॅलों का निरीक्षण किया. लोगों को योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा की ऐसे कई पिछड़े गांव हैं, जहां देखा गया है की लोगों को कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है. सरकार की ओर से कराये जा रहे इस कार्यक्रम का मकसद शत प्रतिशत लोगों को योजनाओं का लाभ देना है. शिविर में जाति, आवासीय, आधार कार्ड बनाने, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, पीएम मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत, टीबी मुक्त भारत, मिशन इंद्रधनुष, पीएम जन-धन योजना, स्टैंड अप इंडियन योजना, मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, केसीसी, पीएम किसान, मनरेगा, सर्वजन पेंशन योजना आदि के स्टॉल लगाये गये. स्टॉल के दौरान विभिन्न विभागों के लिए लगभग कई आवेदन प्राप्त हुए. कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. शिविर के दौरान उपायुक्त ने महिला समूह के बीच 41 लाख के ऋण चेक का वितरण किया. साथ ही ग्रामीणों के बीच मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण किया गया. कई लाभुकों के जन धन खाते खोले गये. ग्राणीणों की बीमा करायी गयी. ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवा का वितरण किया गया. मौके पर प्रमुख विजय सिंह, बीडीओ हुलास महतो, एलडीएम श्यामकांत झा, मुखिया शोभा देवी, एमओ एल लोहरा, डॉ दिनेश कुमार, जेइ शिवशंकर यादव, राजेश कुमार, सर्वेश कुमार, जावेद अंसारी, लेखराज दास, दीपक कुमार, पंकज कुमार, श्यामसुंदर प्रसाद, किशोर यादव, कमल कुमार, दिलीप महतो आदि मौजूद थे. विभिन्न जगहों का किया निरीक्षण: कार्यक्रम के बाद उपायुक्त ने पंचायतों का दौरा कर प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा कूप निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिये. इस दौरान सेविका समेत ग्रामीणों ने पंचायत मे पेयजल की समस्या से उपायुक्त को कराया ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया की पंचायत के विभिन्न गांवों में लगे लगभग सभी जलमीनार खराब पड़े हैं, जिससे लोगों में पेयजल की समस्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है