कोडरमा बाजार. केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड द्वारा 17 से 24 मार्च तक दिल्ली में होने वाले ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट में उपायुक्त कार्यालय कोडरमा के प्रधान सहायक व डोमचांच निवासी गौतम कुमार सिन्हा का चयन बतौर खिलाड़ी हुआ है़ झारखंड सरकार खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा झारखंड राज्य की टीम में उनका चयन किया गया है़ इस टीम में श्री सिन्हा सहित राज्य के विभिन्न जिलों के 16 पदाधिकारियों/सहायकों का चयन किया गया है़ श्री सिन्हा का चयन बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में किया गया है़ गौतम ने सरकारी सेवा में आने के बाद पहली बार झारखंड टीम में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बचपन से ही क्रिकेट खेलने का जुनून रहा है़ नौकरी में आने के बाद क्रिकेट से तो पहले जैसा रिश्ता नहीं रहा, पर दिल में बड़े स्तर पर क्रिकेट खेलने का सपना था जो अब पूरा होने जा रहा है़ पहली बार स्टेट की ओर से ओपनर बैट्समैन के रूप में क्रिकेट खेलने का अवसर मिलने पर काफी खुश और गौरवांवित हूं. राज्य सरकार ने जिस उम्मीद से मेरा चयन किया है उस पर खरा उतरने व झारखंड राज्य को विजेता टीम बनाने का हर संभव प्रयास करूंगा़ श्री सिन्हा ने बताया कि उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विभाग द्वारा राज्य कर्मियों व पदाधिकारियों का चयन ट्रायल आठ मार्च को लिया था़
पदाधिकारियों और कर्मियों ने हर्ष जताया
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट में श्री सिन्हा के चयन पर जिप अध्यक्ष रामधन यादव, डीडीसी ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, एसडीओ रिया सिंह, डीईओ अविनाश राम, डीएसई अजय कुमार, डीएसओ अविनाश पूर्णेंदु, डीसीएलआर ओमप्रकाश मंडल, डीटीओ विजय कुमार सोनी, सहायक अनुज सिंह, तरुण कुमार लाल, जितेंद्र कुमार, उदय शंकर बक्शी, जितेंद्र राणा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है़बहुत ही खुशी की बात है, जीत की अग्रिम शुभकामनाएं : डीसी
उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए झारखंड की ओर से बनी टीम में चयन होना बड़ी बात है़ यह कोडरमा जिले के अलावा प्रशासनिक महकमे के लिए गर्व का पल है़ उन्होंने कहा कि ट्रायल में जिले से कई पदाधिकारी व सहायक रांची गए थे, जिसमें प्रधान सहायक गौतम सिन्हा का चयन हुआ़ उन्होंने कहा कि झारखंड की टीम विजयी बने यही हमारी शुभकामनाएं है़ उपायुक्त ने कहा कि जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है़ खिलाड़ियों को समय-समय पर प्रोत्साहित भी किया जाता रहा है, ताकि स्थानीय युवा पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी अव्वल रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है