प्रतिनिधि, बुंडू.
बुंडू निवासी मनोज कुमार पाटनी व गुणमाला पाटनी की सुपुत्री युक्ता जैन ने फॉरेंसिक साइंस प्रतिष्ठा में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. 2019 में बुंडू के ही साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा के बाद युक्ता ने 2022-25 सत्र में झारखंड रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी में फॉरेंसिक साइंस विषय में नामांकन कराया था. उन्होंने अपने कठिन मेहनत के बल पर न केवल अपना व अपने परिवार का, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. युक्ता को बैच का टॉपर बनने पर झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार और देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दीक्षांत समारोह में संयुक्त रूप से गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. युक्ता की सफलता पर साउथ प्वाइंट के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने हर्ष जताते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की है. युक्ता सीबीआइ या सीआइडी में फॉरेंसिक विभाग में क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन अफसर बनना चाहती हैं. युक्ता ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बड़ी बहन कीर्ति, पारिवारिक सदस्यों व शिक्षकों को दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

