तोरपा. संभव ट्रस्ट झारखंड के द्वारा शनिवार को युवा नेतृत्व के सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम हेतु आगाज- ए- बातचीत कार्यक्रम के तहत यूथ लीडरशिप हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मरचा एवं सुंदारी पंचायत के विभिन्न गांव से चयनित किशोर किशोरियां हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम में शामिल किशोर- किशोरियों का संभव राष्ट्र के मोनिका आर्य, प्रिया कुमारी, अनिल कुमार, अभिषेक राय, दीपक तिग्गा एवं राखी कुमारी के द्वारा पुष्प कुछ देकर उनका स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मोनिका आर्या ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किशोर-किशोरियों के द्वारा उनके वर्तमान स्थिति एवं आयु के संदर्भ में नेतृत्व कार्यक्रम की भूमिका को स्पष्ट रूप से अभिव्यक्त करना है. साथ ही युवा नेतृत्व हेतु कौशल विकास कार्यक्रम में उनकी भूमिकाओं और अपेक्षाओं को स्पष्टता के साथ विकसित करना है. कार्यशाला में आगाज-ए-बातचीत के माध्यम से उपस्थित किशोर-किशोरियों के द्वारा उनके सपनों का गांव, स्कूल, अस्पताल व मूलभूत सुविधाओं का चित्रण किया गया. जिससे वह अपने गांव, टोला मोहल्ला और समाज के सुंदर और सुदृढ़ निर्माण हेतु अपना बहुमूल्य योगदान दे पाये. कार्यशाला में प्रतिज्ञा फाउंडेशन के अजय कुमार के ने बच्चों को जेंडर इक्वालिटी के बारे में बताया. उन्होंने बच्चों में नेतृत्व क्षमता, आत्म विकास से जुड़ी पहलुओं जैसे विश्वास, समावेशन, समन्वय और टीमवर्क करने के लिए शिक्षित किया, ताकि ये भविष्य में अपने समाज में एक नेतृत्वकर्ता के रूप में कार्य कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

