खूंटी. जिले के डोल्डा, सेल्दा, सुरूंदा, मलियादा, बघमा, गोड़ाटोली, मारूंगटोली, बिचना, गम्हरिया, पांडू, सुटी, भोंडा और छाता में बुधवार को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बाल कल्याण संघ के द्वारा स्वच्छता और हाथ धुलाई को लेकर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों और ग्रामीणों को स्वच्छता, स्वास्थ्य और संक्रमण से बचाव की आदतों के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम में कुल 1300 बच्चों और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. उन्हें साबुन से हाथ धोने की सही विधि की व्यावहारिक जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, बाल संरक्षण समिति के सदस्य, विद्यालय शिक्षक, अभिभावक, बाल मंच के प्रतिनिधि और स्थानीय लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

