रनिया. रनिया प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. प्रखंड के डहु गांव में बुधवार की रात एक जंगली हाथी ने हिलारयुस कंडुलना के खेत में लगे धान की फसल को रौंद दिया. जंगली हाथी ने सुलामी कंडुलना के मकान के एक हिस्से को तोड़ दिया. जिससे घर को काफी नुकसान पहुंचा है. लगातार जंगली हाथी के बढ़ते आतंक से स्थानीय ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती जा रही है. ज्ञात हो कि दो सितंबर की रात जंगली हाथी के हमले में बोगतेल गांव निवासी कृष्ण सिंह की मौत हो गयी थी. घटना के बाद डहु, बोगतेल, राजाडेरा सहित अन्य गांवों में भय का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

