बुंडू. जय हो सेवा संस्थान बुंडू के तत्वावधान पर बुंडू धुर्वा मोड़ चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा स्थल के समक्ष अनुमंडल क्षेत्र की 14 सूत्री स्थानीय समस्याओं के समाधान के मांग को लेकर गुरुवार से दो दिवसीय धरना कार्यक्रम शुरू किया है. धरना कार्यक्रम का नेतृत्व जय हो सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राज किशोर कुशवाहा कर रहे हैं. स्थानीय समस्याओं में प्रमुख मांगें अनुमंडलीय अस्पताल में दिन रात 24 घंटा चिकित्सा सेवा उपलब्ध करने, बड़ा तालाब की सफाई और सुंदरीकरण, बिजली में स्मार्ट मीटर के नाम पर पैसा वसूली पर रोक लगाने, प्रखंड अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने, सब्जी बाजार में शौचालय का निर्माण, बस स्टैंड का निर्माण के अलावा कई मांगे शामिल है. धरना कार्यक्रम को मजदूर सेवा संगठन, के अलावा सामाजिक संगठन के लोगों ने समर्थन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

