बुंडू. बुंडू से राहे होते हुए बंता तक सड़क के चौड़ीकरण निर्माण कार्य के लिए के लिए बुंडू प्रखंड स्थित खुदीमधुकम गांव में जमीन अधिग्रहण किया गया है. जिसमें आइएस खतियान के रैयत यादव चंद्र महतो, दिनेश्वर महतो, राज किशोर महतो, नंदकिशोर महतो, रामेश्वर महतो, पुष्कर महतो, परमेश्वर महतो तारकेश्वर महतो, विक्रम सिंह मुंडा, बुधराम मुंडा, सत्येंद्र मुंडा, गणेश मुंडा आदि रैयत की जमीन का अधिग्रहण कर सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है, भू अर्जन विभाग की ओर से विज्ञप्ति जारी कर अधिग्रहण की गयी जमीन का मुआवजा देने हेतु लिस्ट निकाला गया है, लेकिन खुदिमादुकम गांव का नाम लिस्ट में नहीं है. इससे रैयतों चिंतित हो गये हैं. प्रभावित ग्रामीण रैयत कहते हैं की विभाग द्वारा और संवेदक द्वारा छल किया जा रहा है. सड़क निर्माण के लिए जमीन ले ली गयी. लेकिन मुआवजा देने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. ग्रामीणों ने विरोध कर सड़क निर्माण कार्य को बंद करने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों का कहना है मुआवजा नहीं तो सड़क निर्माण नहीं होने देंगे. प्रभावित ग्रामीणों ने उपायुक्त रांची से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
सड़क निर्माण कार्य बंद कराने का ग्रामीणों ने लिया
निर्णय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

