प्रतिनिधि, खूंटी.
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान जिले के सभी छह प्रखंडों के कुल 403 गांवों में चल रहा है. अभियान के तहत संबंधित पदाधिकारी, कर्मचारी, एनजीओ, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें उन्हें व्यवहार में बदलाव लाकर आदिवासी क्षेत्रों में विकास करने की जानकारी दी जा रही है. जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम ने बताया कि अभियान की शुरुआत दो अक्तूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेकी थी.अभियान 2029 तक चलाया जायेगा. इसके तहत अब तक जिलास्तर में चार दिनों का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है. जिसमें एक दिन जिलास्तरीय पदाधिकारी का उन्मुखीकरण तथा तीन दिनों का प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया गया है. इसके बाद अगले सप्ताह में प्रखंडस्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा ब्लॉक स्तर पर पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि और कर्मचारियों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य पदाधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीणों के बीच व्यवहार में परिवर्तन लाकर समानता स्थापित करना है. जिससे आदिवासी क्षेत्र व समान क्षेत्र के विकास के अंतर को पाटा जा सके. उन्होंने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शत-प्रतिशत आदिवासियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

