खूंटी. राज्य ग्रामीण विकास संस्थान रांची की ओर से पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश के 30 अधिकारियों ने पांच दिवसीय एक्सपोजर विजिट किया. जिसमें पहले दिन प्रतिभागियों को सत्र समन्वयक मो सरफराज इक़बाल के नेतृत्व में खूंटी जिले के सिल्दा स्थित लिफ्ट इरीगेशन प्रोजेक्ट का भ्रमण किया. इस अवसर पर परियोजना के राज्य समन्वयक अरिंदम मिश्रा के सहयोग से संसाधन व्यक्ति गिरेंद्र कुमार ने परियोजना से संबंधित विभिन्न तकनीकी और प्रायोगिक पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी. भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि इस परियोजना के माध्यम से लगभग 10 एकड़ भूमि में लाभुकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के उप-निदेशक अरविंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने परियोजना की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

